scriptशिक्षा विभाग में संविलियन इस बाधा से अटका, जानें वजह | Stabilized for this reason | Patrika News
छिंदवाड़ा

शिक्षा विभाग में संविलियन इस बाधा से अटका, जानें वजह

अब तक कई प्रकरणों में नहीं हो सकी कार्रवाई

छिंदवाड़ाJul 05, 2019 / 12:11 pm

Dinesh Sahu

Stabilized for this reason

शिक्षा विभाग में संविलियन इस बाधा से अटका, जानें वजह

छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षणिक संवर्ग सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम वर्ष 2018 के तहत अध्यापक संवर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन के माध्यम से विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जानी है, लेकिन इस मामले में विभागीय अधिकारियों के सुस्त रवैया से शासन के निर्देश का परिपालन नहीं हो पा रहा है।
इस संदर्भ में मप्र लोक शिक्षण जबलपुर संभाग के संयुक्त संचालक राजेश तिवारी ने संभाग के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर शीघ्र प्रकरणों की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए है। बताया जाता है कि अध्यापकों की नस्ती संभाग कार्यालय को प्राप्त नहीं होने से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अंतर्गत संविलियन के आदेश जारी नहीं हो सके तथा इसके लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।

फैक्ट फाइल – एमपी एजुकेशन पोर्टल के अनुसार संभाग की स्थिति –

जिला कुल लक्षित प्रकरण डीइओ द्वारा अग्रेशित निराकृत शेष आपत्ति अप्राप्त नस्ती

बालाघाट 1459 1469 1445 24 13 09

छिंदवाड़ा 1080 1124 1043 81 21 60
जबलपुर 1301 1305 1268 37 22 15

कटनी 1072 1072 1013 59 12 08

नरसिंहपुर 1222 1223 1203 20 12 08

सिवनी 706 698 688 10 00 10

Home / Chhindwara / शिक्षा विभाग में संविलियन इस बाधा से अटका, जानें वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो