scriptजहरीला खत नामक नाटक का मंचन | Staged drama called poisonous letter | Patrika News
छिंदवाड़ा

जहरीला खत नामक नाटक का मंचन

नाटक मंडल ने दी प्रस्तुति

छिंदवाड़ाNov 14, 2019 / 05:16 pm

sunil lakhera

जहरीला खत नामक नाटक का मंचन

जहरीला खत नामक नाटक का मंचन

उमरानाला. नगर के बजरंग चौक स्थित हरिओम नाटक मंडल द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु नानक जयंती कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नाटक का आयोजन मंगलवार को रात्रि 9 बजे से किया गया। हरिओम नाटक मंडल के अध्यक्ष गुलाब चौधरी पूर्व उप सरपंच ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर मंगलवार को नाटक चंद्रहास और जहरीला खत नामक नाटक का मंचन हरिओम मंडल के सभी सदस्यों किया गया। जिसमें सभी सदस्यों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी। इस दौरान उमरानाला नगर सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों से भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित होकर नाटक एवं रिकॉर्डिंग नृत्य का लुफ्त उठाया।
नगर के समीपस्थ ग्राम लहगड़ुआ में बुधवार को मढई मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान आसपास के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में जन समुदाय ने मढई मेले के दौरान यहां उपस्थित होकर मेले का लुफ्त उठाया। मढई के दौरान ग्राम में अहिरो की टोलियां ने आकर्षक लोकगीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। जय हरि विट्ठल से गूंजा ग्राम -ग्राम बड़चिचोली में कार्तिक माह में रोजाना दिंडी यात्रा निकाली एवं पूजा अर्चना की गई। सद्गुरु सीताराम महाराज के प्रयत्न से दिंडी यात्रा निकाली गई तथा ग्राम में मंदिरों में जाकर भजन पूजन का कार्यक्रम किया गया। ग्राम में विठ्ठल विठ्ठल विठ्ठला हरि ओम ओम विठ्ठल की गंूज रही। कार्तिक मास में पूर्णिमा के दिन टिपुर जलाकर काकड़ आरती की गई भक्तो के द्वारा झांकी भी निकाली गई।

Home / Chhindwara / जहरीला खत नामक नाटक का मंचन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो