scriptहनुमानजी की प्रतिमा को पानी में डुबाया, जाने क्यों | statue in water | Patrika News
छिंदवाड़ा

हनुमानजी की प्रतिमा को पानी में डुबाया, जाने क्यों

हर साल अच्छी बारिश की कामना को लेकर पंचायत भवन में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा को पानी में डुबाया जाता है।

छिंदवाड़ाJul 16, 2019 / 05:24 pm

Sanjay Kumar Dandale

statue in water

statue in water

पांढुर्ना. ग्राम पंचायत पारडी में हर साल अच्छी बारिश की कामना को लेकर पंचायत भवन में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा को पानी में डुबाया जाता है। पानी में डुबाकर हनुमानजी से अच्छी बारिश की कामना ग्रामीण करते है। ग्रामीणों की आस्था है कि ऐसा करने अच्छी बारिश होती है और सालभर पानी की किल्लत का सामना ग्रामीणों को नही करना पड़ता है।
गांव के सरपंच रोशन पराडक़र ने बताया कि गांव वालो का विष्वास है कि बारिश नही होने का संकट हनुमान जी हर लेंगे और आने वाले दिनों में अच्छी बारिश जरूर होगी। ज्ञात हो कि मानसून सूखा जाने के बाद अब सावन माह लगने वाला है लेकिन बारिश नहीं हो रही है। वहीं बारिश के लिए कई टोटके और भजन पूजन कर रहे हैं।
भजन कीर्तन… ईधर, तार बाजार में शिवभक्तों ने भजन कीर्तन और कढ़ाई प्रसाद का आयोजन किया इस साल भी हम्माल संघ के साथियों ने मिलकर तीन शेर चौक पर भोलेनाथ की भजन गाएं और बारिश की कामना की ।

Home / Chhindwara / हनुमानजी की प्रतिमा को पानी में डुबाया, जाने क्यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो