scriptविद्यार्थी जीवन में तनाव से रहें दूर | Stay away from stress in student life | Patrika News
छिंदवाड़ा

विद्यार्थी जीवन में तनाव से रहें दूर

रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक संख्या में तनाव की चपेट में युवा ही हैं

छिंदवाड़ाNov 22, 2019 / 11:51 pm

arun garhewal

विद्यार्थी जीवन में तनाव से रहें दूर

विद्यार्थी जीवन में तनाव से रहें दूर

छिंदवाड़ा. सौंसर. आज के दौर में युवाओं में कई कारणों के तनाव बढ़ता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक संख्या में तनाव की चपेट में युवा ही हैं । विद्यार्थी जीवन में युवा तनाव से दूर रहें। अपनी किसी भी समस्या के निदान के लिए हमें परिजनों व मित्रों से सुझाव अवश्य लें। सभी को जीवन जीने कला सीखना आवश्यक हैं, यह विचार ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के समन्वयक पंकज शर्मा ने सोमवार को कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए आयोजित मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता सत्र में कही। संस्था द्वारा संचालित संजीवनी सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. अहमद खान, अनिता वर्मा, संस्था के प्रकाश गौरखेडे, राहुल येमदे, अक्षय धुन्डे, श्रीराम बोबडे, संध्या चौधरी प्रमुखता से उपस्थित थे।
प्रो . खान ने इस मौके पर कहा कि युवा अवस्था मे युवक पीढ़ी मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहे जिससे मानसिक रोग से दूर रह सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम लाभदायी साबित होगा। इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन पर अपने विचार व्यक्त किए। इसमें प्रथम निलेश निकुरे, द्वितीय मनोज गोखले, तृतीय पुरस्कार निशा जाम्भुलकर को प्रदान किया गया। संस्था ने छात्रों से मानसिक स्वास्थ्य से संबंधी एक प्रश्न पत्र भी हल कराया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो