scriptआवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी | Steeplechase | Patrika News
छिंदवाड़ा

आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी

बाजार में इन दिनों आवारा मवेशियों का झुंड

छिंदवाड़ाApr 24, 2019 / 04:56 pm

sunil lakhera

Steeplechase

आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी

जुन्नारदेव . नगर के मध्य स्थित सब्जी बाजार में इन दिनों आवारा मवेशियों का झुंड डेरा डाले रहता है। सब्जी बाजार में बची हुर्ठ सड़ी-गली सब्जियों को वार्ड क्रमांक 5 में लगे ट्रांसफार्मर के नीचे फंेक दिया जाता है जिससे इस स्थल पर आवारा मवेशियों के साथ-साथ अन्य जानवर भी पहुंच जाते है और सब्जियों को यहां-वहां बिखेर देते है।
सब्जियों की सड़ान के चलते पंजीबी मोहल्ला सहित कुम्हारी मोहल्ला में इसकी दुर्गंध फैलती है सड़ी-गली सब्जियों से मच्छर मक्खियों के प्रकोप भी बढ़ जाता है। जिससे इस वार्ड में बीमारी फैलने की भी आशंका है। हालांकि नगर पालिका द्वारा इस स्थल से कचरा साफ कराया जाता है किन्तु गीली सब्जियों के बचे हुये अवशेषों से सड़ान और दुर्गंध लगातार आती रहती है साथ ही आवारा मवेशी भी इसी स्थल पर अपना डेरा डाले रहते है ऐसे में ये मवेशी आपस में कभी भी भिड़ जाते है जिससे राहगीरों के साथ वाहन चालकों को घायल कर देते है। नगरवासियों ने यहां उचित व्यवस्था बनाने की मांग नपा प्रशासन से की है।

Home / Chhindwara / आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो