scriptप्रदेश के टॉप टेन में जिले के विद्यार्थी भी शामिल, देखें सूची | Students of district are also included in the top ten of the state | Patrika News
छिंदवाड़ा

प्रदेश के टॉप टेन में जिले के विद्यार्थी भी शामिल, देखें सूची

– 73.85 फीसदी दर्ज किया गया कक्षा बारहवीं का रिजल्ट

छिंदवाड़ाJul 27, 2020 / 04:12 pm

Dinesh Sahu

mpbse.jpg
छिंदवाड़ा/ माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने सोमवार दोपहर 3 बजे कक्षा बारहवीं के वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। इसमें छिंदवाड़ा जिले से दो विद्यार्थियों ने विज्ञान-गणित विषय समूह में आठवां और दसवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं इस वर्ष जिले का वार्षिक परीक्षा परिणाम 73.85 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
रिजल्ट में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के छात्र प्रतीक पिता पंजाबराव शिरके ने कुल 500 में से 483 अंक हासिल कर आठवां स्थान पाया है तथा फ्लावरवेल उमावि चांदामेट की छात्रा आफरीन फातमा पिता शकील अहमद सिद्धकी ने कुल 500 में से 481 अंक हासिल कर दसवां स्थान प्राप्त किया है।

रिजल्ट और टॉपर्स की सूची देखने के लिए इसे टच करें।


जिलास्तर पर मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थी –


ह्यूमैनिटिज समूह से –


प्रथम स्थान पर – गुनगुन पिता कौशल प्रसाद पवार कुल 500 में से 455 अंक प्राप्त।
द्वितीय स्थान पर – पूनम पिता सुनील यादव कुल 500 में से 451 अंक प्राप्त।

विज्ञान समूह – (गणित-बायो)

प्रथम स्थान पर – संकेत पिता विष्णु कुल 500 में से 479 अंक प्राप्त किए।
द्वितीय स्थान पर – अर्थव पिता प्रवीन डबली कुल 500 में से 475 अंक प्राप्त किए।
तृतीय स्थान पर – करूणा पिता जगदीश बोरबेन कुल 500 में से 474 अंक प्राप्त किए है।
कॉमर्स समूह –

प्रथम स्थान पर – मानस्विनी पित सुमलडोन सहारे कुल 500 में से 467 अंक प्राप्त किए है।
द्वितीय स्थान पर – मनस्वी पिता संजय कर्मवार कुल 500 में से 459 अंक प्राप्त किए है।

कृषि समूह –

प्रथम स्थान पर – पंकज पिता कन्हैया धुर्वे कुल 500 में से 468 अंक प्राप्त किए है।


फाइन आर्ट समूह


प्रथम स्थान पर – श्यामकली पिता शिवलाल कुल 500 में से 438 अंक प्राप्त किए है।

Home / Chhindwara / प्रदेश के टॉप टेन में जिले के विद्यार्थी भी शामिल, देखें सूची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो