scriptजून में बना ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक किसी ने सोचा भी नहीं था | Summer records made in june | Patrika News
छिंदवाड़ा

जून में बना ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक किसी ने सोचा भी नहीं था

औसत तामपान 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा

छिंदवाड़ाJun 12, 2019 / 11:07 am

prabha shankar

छिंदवाड़ा. अप्रैल-मई से ज्यादा इस बार जून की गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। जून में तो गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस साल दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है। रात का तापमान भी इस बार चार डिग्री बढ़ा है। जिले में जून के पहले पखवाड़े में औसत तापमान अधिकतम 38 डिग्री रहता है। इस साल जून महीने के शुरुआती 11 दिनों में औसत तापमान 44 डिग्री रहा है। यानी रोज तापमान इससे नीचे नहीं उतरा है। जून में ऐसी गर्मी पिछले कई सालों से लोगों ने नहीं देखी। यही हाल न्यूनतम तापमान का भी है। रात का औसत तापमान गिरकर पहले पंद्रह दिनो में 24 डिग्री रहता है जो इस बार 28 डिग्री पर है यानी इसमें भी चार डिग्री का इजाफा है।
दिन में धरती को भट्टी जैसा तपा देने वाली गर्मी के कारण शाम होते ही जमीन से गर्म भाप निकलने लगती है। हालांकि सोमवार रात को कुछ देर की बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है। जून में तापमान की यह स्थिति इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और उसके बाद लेट होते मानसून के कारण बनी है। दूसरा पखवाड़ा लगते जिले में मानसून की आमद हो जाती है और 15 से 20 तारीख तक पूरे जिले में मानसून फैल जाता है। इस बार मानसून का इंतजार हो रहा है। मौसम विभाग इस बार 20 तारीख के बाद जिले में सक्रिय होने की बात कह रहा है।

पिछले 12 दिनों में तापमान की स्थिति
1 जून -अधि.44 न्यू 27
2 जून -अधि.44न्यू 28
3 जून -अधि.44 न्यू 28
4 जून -अधि.45 न्यू 31
5 जून -अधि.45 न्यू 31
6 जून -अधि.46 न्यू 31
7 जून -अधि.46 न्यू 31
8 जून -अधि.43 न्यू 26
9 जून -अधि.43 न्यू 26
10 जून -अधि.42 न्यू 27
11 जून -अधि.44 न्यू 28

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो