scriptस्वास्थ्य और महिला बाल विकास के आंकड़ों में झोल, जानें वजह | Swallow in health and female child development statistics | Patrika News
छिंदवाड़ा

स्वास्थ्य और महिला बाल विकास के आंकड़ों में झोल, जानें वजह

– विभागीय समीक्षा बैठक में सामने आई स्थिति, कलेक्टर ने समन्वय बनाकर कार्य करने के दिए निर्देश

छिंदवाड़ाMar 01, 2021 / 02:08 pm

Dinesh Sahu

स्वास्थ्य और महिला बाल विकास के आंकड़ों में झोल, जानें वजह

स्वास्थ्य और महिला बाल विकास के आंकड़ों में झोल, जानें वजह

छिंदवाड़ा/ स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से लोगों को दी जाने वाली सेवाओं के आंकड़ों में समानता नहीं हैं, जिसकी वजह से जिले के हितग्राहियों को मिलने वाली सेवाओं को समझना मुश्किल हो गया है। 26 फरवरी को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उक्त स्थिति देखने को मिली, जिसके बाद कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने दोनों विभाग को समन्वय स्थापित कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
साथ ब्लाक स्तर पर प्रशासन, चिकित्सा और परियोजना अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। बताया जाता है कि अब हर शनिवार को संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी और संयुक्त रिपोर्ट की गुणवत्ता की समीक्षा की जाएगी। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की एंट्री एचएमआइएस तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर एंट्री की जाती है।

यह दिए गए निर्देश –


1. संयुक्त रिपोर्ट प्रत्येक आंगनबाड़ी, गांव और उप-स्वास्थ्य स्तर पर महीने के अंत तक भरी जानी चाहिए। सभी एमपीएस, महिला पर्यवेक्षक, आशा सहयोगिनी और सीएचओ द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

2. संयुक्त रिपोर्ट का उपयोग करते हुए इस महीने की एचएमआइएस और सम्पर्क ऐप रिपोर्ट 5 मार्च 2021 तक भरी जानी चाहिए। इसके लिए पर्यवेक्षकों और ब्लाक टीमों द्वारा डेटा को क्रॉस मान्य किया जाना चाहिए।

3. ऑनलाइन डेटा, संयुक्त रिपोर्ट 10 मार्च तक उच्च जोखिम वाले लाभार्थियों की ट्रेकिंग और डेटा में सुधार के आधार पर समीक्षा की जानी चाहिए। डेटा की समीक्षा अगले डीएचएस में बीपीएम, बीसीएम और सीडीपीओ के साथ की जाएगी।

यह स्थिति आई सामने –


कार्य विवरण एचएमआइएस सम्पर्क ऐप
1. गर्भवती महिला पंजीयन 35262 32381
2. शीघ्र पंजीयन (12 सप्ताह पूर्व) 29737 27302
3. चार एएनसी चेकअप 28166 20562

4. कुल डिलेवरी 29676 28373
5. कुल जीवित जन्मे शिशु 29626 29065
6. 2500 ग्राम से कम वजनी बच्चे 3113 1345
7. पूर्ण टीकाकरण 33704 21874
8. मातृत्व मृत्यु 49 36
9. शिशु मृत्यु (29 दिन से 1 वर्ष) 156 83

Home / Chhindwara / स्वास्थ्य और महिला बाल विकास के आंकड़ों में झोल, जानें वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो