scriptभावांतर की राशि लेने बैंक में लगी किसानों की भीड़ | The crowd of farmers in the bank | Patrika News
छिंदवाड़ा

भावांतर की राशि लेने बैंक में लगी किसानों की भीड़

रोज चार करोड़ से ज्यादा का हो रहा भुगतान

छिंदवाड़ाApr 24, 2019 / 01:01 am

Rajendra Sharma

bhawantar

The crowd of farmers in the bank

छिंदवाड़ा. जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की जिला मुख्यालय स्थित शाखा में सोमवार को खाताधारकों की भीड़ अचानक बढ़ गई। जानकारी ली गई तो पता चला कि भावांतर भुगतान की राशि खाते में आने के बाद उसे निकालने के लिए खाताधारक किसान बैंकों में आए हैं। रविवार की छुट्टी होने के बाद सोमवार बैंक में पैर रखने की जगह नहीं थी।
विड्राल विंडो पर किसानों की लम्बी कतार देखी गई। यह नजारा जिला मुख्यालय ही नहीं जिले में बैंक की सभी शाखाओं में देखा जा रहा है। बैंक के अधिकारियों ने बताया कि इस समय शादी ब्याह का सीजन भी है तथा दूसरी जरूरतें भी हैं। इसीलिए भांवातर की आई राशि को किसान निकालने बैंक की शाखाओं में पहुंच रहे है। इस समय कोआपरेटिव बैंक की जिले की शाखाओं से लगभग चार करोड़ रुपए रोज खाताधारक निकाल रहे हैं। बैंक प्रबंधन भी फिलहाल ज्यादा से ज्यादा लोगों को भुगतान करने पर जोर दे रहा है क्योंकि 27 अप्रैल के बाद से बैंकों का कामकाज तीन चार दिनों के लिए बाधित होगा। कोआपरेटिव बैंक के भी लगभग 90 प्रतिशत कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी है। इसलिए 27 से लेकर 30 अप्रैल तक बैंक की शाखाओं में काम न के बराबर होगा।

Home / Chhindwara / भावांतर की राशि लेने बैंक में लगी किसानों की भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो