scriptशिकायतों के चलते बदल गए यह डॉक्टर्स, देखें सूची | The doctors, see list due to complaints | Patrika News
छिंदवाड़ा

शिकायतों के चलते बदल गए यह डॉक्टर्स, देखें सूची

सीएमएचओ ने किया फेरबदल – चिकित्सा विभाग में डॉक्टरों के तबादले, शिकायतों और व्यवस्था के आधार पर तबादले

छिंदवाड़ाFeb 11, 2019 / 11:50 am

Dinesh Sahu

Food and safety department

Promotion of schemes from banner posters

छिंदवाड़ा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधीन आठ डॉक्टरों की विभागीय सर्जरी की गई है। इसकी वजह सम्बंधित डॉक्टरों की लापरवाही, शिकायत और मनमानी करना बताया जा रहा है। हालांकि विभाग विधायकों की मांग को आधार बता रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सीएमएचओ डॉ. जेएस गोगिया ने जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थाओं में पदस्थ डॉक्टरों के तबादला किए हैं। कुछ डॉक्टरों ने अब तक ज्वाइन नहीं दी है। हालांकि ज्वाइनिंग डेट निकलने में अभी समय बताया जाता है।
उल्लेखनीय है कि कुछ डॉक्टरों का रवैया मरीज तथा स्टाफ के साथ अक्सर विवादित रहता था। कई बार इनकी शिकायत भी की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश बना हुआ था। उक्त निर्णय के बाद लोग राहत महसूस कर रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. गोगिया ने बताया कि विधायकों की मांग और डॉक्टरों की कमी को देखते हुए स्थानांतरण किया गया है। जिन डॉक्टरों ने निर्धारित समय पर ज्वाइनिंग नहीं दी है, उन्हें नोटिस दिया जाएगा तथा वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा।

इनका स्थानांतरण


डॉक्टर का नाम वर्तमान नवीन पदस्थापना


डॉ. निकिता शेख जिला अस्पताल पीएचसी छिंदी, तामिया
डॉ. गुंजना डेहरिया मोहखेड़ सौंसर
डॉ. प्रमोद वाचक परासिया पीएचसी देलाखारी
डॉ. लक्षमण गोल्हानी अमरवाड़ा जिला अस्पताल छिंदवाड़ा
डॉ. रेनु सिंह परासिया सीएचसी तामिया
डॉ. सुधांशु मानेकर रामपुर पीएचसी पगारा
डॉ. योगेश रामचंद्र शुक्ला हर्रई पीएचसी पिपलानारायणवार
डॉ. एस. रहमान जिला अस्पताल पीएचसी सुकलूढाना

Home / Chhindwara / शिकायतों के चलते बदल गए यह डॉक्टर्स, देखें सूची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो