scriptआम आदमी पर भारी पड़े तीन माह पर सरकार का खूब भरा खजाना | The government's huge treasury was heavy on the common man for three m | Patrika News
छिंदवाड़ा

आम आदमी पर भारी पड़े तीन माह पर सरकार का खूब भरा खजाना

कोरोना संक्रमण से जनजीवन प्रभावित रहा,आबकारी, पंजीयन, परिवहन और खनिज से मिले करोड़ों रुपए

छिंदवाड़ाJul 27, 2021 / 10:56 am

manohar soni

Secured Loan Options

Secured Loan Options

छिंदवाड़ा. वित्तीय वर्ष 2021-22 में अप्रैल,मई और जून में कोरोना की दूसरी से लहर से हजारों लोग चल बसे और लाखों रुपए चिकित्सा में खर्च हो गए। कोरोना कफ्र्यू से अलग जनजीवन प्रभावित रहा। इसके बावजूद आबकारी, पंजीयन, परिवहन और खनिज विभाग से सरकार का खजाना खूब भरा। यह तथ्य सोमवार को विभागीय समीक्षा में सामने आए।
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि अप्रैल से जून के त्रैमास में 18.96 करोड़ रुपए के लक्ष्य के विरूद्ध 13.68 करोड़ रूपये की रॉयल्टी राशि उत्खनि/खनि पट्टाधारियों से जमा कराए गए। 5.29 करोड़ रुपए के लक्ष्य के विरूद्ध 4.74 करोड़ रुपए की ग्रामीण सड़क विकास कर की राशि खनि पट्टाधारियों से जमा हुई। अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण के दर्ज 57 प्रकरणों में से 54 प्रकरणों का निराकरण कर 6 लाख 85 हजार 910 रुपए अर्थदण्ड से आए।
….
परिवहन से मिले 13 करोड़ से अधिक
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शुक्ला ने बताया कि एक अप्रैल से 20 जुलाई तक आरटीओ चालान और ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से विभिन्न मदों में 13.90 करोड़ रुपए जमा हुए। 27.996 लाख का राजस्व वसूल किया गया । इसी प्रकार पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 18.03 लाख रुपए मिले।

आबकारी लाइसेंस से आए 36.36 करोड़
सहायक आबकारी आयुक्त इंदर सिंह जामोद ने बताया कि जिले में एक जून से 15 जूलाई तक देशी/विदेशी मदिरा लायसेंसों की न्यूनतम प्रत्याभूत ड्यूटी की राशि 36.36 करोड़ रुपए जमा कराई गई है।ं 24 जुलाई तक 63 करोड़ 46 लाख 20 हजार 754 की आबकारी आय प्राप्त हुई। इसी प्रकार एक से 14 जुलाई तक 231 प्रकरणों में लगभग 41 लाख 60 हजार 728 रुपए मूल्य की 624.19 ब.लि. मदिरा और 81745 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त हुए।

रजिस्ट्री हुई तो पंजीयन से जमा 16.26 करोड़
जिला पंजीयक ने बताया कि जून तक 16.26 करोड़ रुपए स्टॉम्प शुल्क और 4.39 करोड़ रूपये का पंजीयन शुल्क प्राप्त हुआ तथा अन्य कोषालयीन आय संपदा के अंतर्गत 16 करोड़ 30 लाख 16 हजार 86 रुपए की पंजीयन फीस व मुद्रांक शुल्क संपदा में और 51 लाख 97 हजार 859 रुपए की कोषालयीन राशि जमा हुई है।

Home / Chhindwara / आम आदमी पर भारी पड़े तीन माह पर सरकार का खूब भरा खजाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो