scriptसफाई करके दी प्लास्टिक मुक्त स्कूल की सीख | The lesson of plastic free school given by cleaning | Patrika News
छिंदवाड़ा

सफाई करके दी प्लास्टिक मुक्त स्कूल की सीख

शासकीय विज्ञान महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के गोदग्राम बनगांव व पिपलागढ में सफई की गई। एनएसएस इकाई द्वारा शासकीय माध्यमिक स्कूल बनगांव परिसर में सफाई की गई। प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर नष्ट किया गया। स्वयंसेवकों ने छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने के लिए प्रेरित किया।

छिंदवाड़ाOct 20, 2021 / 12:37 pm

Rahul sharma

clean.jpg

The lesson of plastic free school given by cleaning

छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना. नगर के शासकीय विज्ञान महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के गोदग्राम बनगांव व पिपलागढ में सफाई की गई। प्राचार्य डॉ.डीएस बिसेन, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रामपाल कुमरे व डॉ.पल्लवी झारिया के मार्गदर्शन में एनएसएस इकाई द्वारा शासकीय माध्यमिक स्कूल बनगांव परिसर में सफाई की गई। प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर नष्ट किया गया। स्वयंसेवकों ने छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. अश्विन पराडकर, भोजराज कराले सहित स्वयंसेवक विजय घाटोडे, सायली पराते, नीलम शर्मा, पूजा बारंगे,गौरी वघाले, कोयल ,आशा घागरे, संध्या सिरसाम, रेणुका खुरसंगे, रोशन गजभिये,शुभम केवटे, दीपिका घाटोडे श्याम दलवी उपस्थित रहे। इधर जामलापानी गांव में लोग समस्याओं का निराकरण नहीं होने से परेशान हैं। पहाड़ी इलाका होने के कारण गांव में बरसात के दौरान भारी मात्रा में मिट्टी,पत्थर व मलबा सडक़ पर जमा हो जाता है। ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। यह सडक़ ही सैकड़ों लोगों के आने -जाने का एक मात्र रास्ता है।

Home / Chhindwara / सफाई करके दी प्लास्टिक मुक्त स्कूल की सीख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो