scriptप्रधानमंत्री ने ‘आयुष्मान’ भारत योजना के तहत दी यह सौगात | The Prime Minister gave this under the 'Ayushman' Bharat Scheme | Patrika News
छिंदवाड़ा

प्रधानमंत्री ने ‘आयुष्मान’ भारत योजना के तहत दी यह सौगात

विधायक-महापौर ने किया केंद्र का शुभारम्भ : 12 में से चार हितग्राहियों को दिया गोल्डन कार्ड – जिले में दो लाख 40 हजार लोग होंगे ‘आयुष्मान’

छिंदवाड़ाSep 24, 2018 / 11:49 am

Dinesh Sahu

ayushman

ऐसे चेक करें मुफ़्त इलाज, आयुष्मान योजना में आपका नाम शामिल है या नहीं

छिंदवाड़ा. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन के तहत रविवार को देशभर में प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की।
शासन के निर्देशानुसार इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर भी समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह तथा महापौर कांता सदारंग ने आयुष्मान मित्र कक्ष का रिबन काटकर शुभारम्भ किया। साथ ही प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में शामिल हुए।

योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस गोगिया ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत वर्ष २०११ की जनगणना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले, मुख्यमंत्री सम्बल योजना के पंजीकृत हितग्राही तथा मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के हितग्राही इसमें चयनित किए गए हैं।
इसके आधार पर जिले में दो लाख 40 हितग्राहियों का चयन किया गया है। कलेक्टर वेदप्रकाश ने अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए बेहतर नहीं बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की हिदायत दी और शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। वहीं विधायक चौधरी ने आजादी का उचित लाभ अब मिलने की बात कही, उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान, आवास योजना, स्वास्थ्य सेवाएं मिलना पहले से ज्यादा बेहतर हैं।

इस अवसर पर निगमाध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी, तारा चौधरी, नोडल देवेंद्र भालेकर, डीएचओ डॉ. शरद बंसोड़, आरएमओ डॉ. सुशील दुबे, डॉ. अजय मोहन वर्मा समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। हितग्राहियों को बांटे गोल्डन कार्ड आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को निशुल्क कैशलेस स्वास्थ्य सेवा देश के किसी भी क्षेत्र में मिल सकेगी। इसके लिए सम्बंधित हितग्राही को बीमा के माध्यम से सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है।
इसके आधार पर सालाना पांच लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इसके लिए विभाग से एक गोल्डन कार्ड जारी किया जाएगा। जिले के १२ हितग्राहियों का गोल्डन कार्ड बन चुका है। इसमें से हितग्राही कविता साहू, गंगा गावंडे, सुनीता सरेयाम तथा हिमांशु को अतिथियों के हस्ते गोल्डन कार्ड दिया गया।

1350 बीमारी चिह्नित


योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को 1350 तरह की बीमारियों पर सुरक्षा कवच मिलेगा। इसके उपचार के लिए पैकेज भी तैयार किए जा चुके हैं। इसमें पंजीकृत हितग्राही को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दिखाना होगा तथा आवश्यक जांच के बाद जिला अस्पताल या अन्य निजी, मेडिकल कॉलेज में मरीज को रैफर किया जाएगा। पंजीयन के लिए मरीज को बीपीएल कार्ड, मोबाइल नम्बर, समग्र आइडी, वोटर कार्ड, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट फोटो लाना होगा।

Home / Chhindwara / प्रधानमंत्री ने ‘आयुष्मान’ भारत योजना के तहत दी यह सौगात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो