scriptवार्षिक परीक्षा का आया कार्यक्रम , इस दिन आएगा परिणाम | The program of the annual examination will come out on this day | Patrika News
छिंदवाड़ा

वार्षिक परीक्षा का आया कार्यक्रम , इस दिन आएगा परिणाम

शिक्षा विभाग ने जारी की समय-सारिणी, 12 फरवरी से शुरू होगी कक्षा नवमीं-ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा

छिंदवाड़ाJan 06, 2019 / 12:01 pm

Dinesh Sahu

The program of the annual examination will come out on this day

health tips for students during exams

छिंदवाड़ा. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए कक्षा नवमीं तथा ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं 12 फरवरी 2019 से प्रारंभ हो रही हैं। कक्षा नवमीं की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक तथा कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षा दोपहर एक से चार बजे तक होगी। परीक्षा के लिए समस्त स्कूलों को मुद्रित प्रश्न-पत्र जिलेस्तर पर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा संचालन व मूल्यांकन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से जारी होंगे।
31 मार्च को घोषित किए जाएंगे परिणाम

मप्र लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत के निर्देशानुसार पर्यावरण शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन की परीक्षा संस्थास्तर पर आयोजित होगी। वहीं परीक्षा के दौरान सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश होने पर भी कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा तथा परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

कक्षा नवमीं की समय सारिणी


12 फरवरी 2019 को सामाजिक विज्ञान, 14 फरवरी को विशिष्ट भाषा (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू), 16 फरवरी को तृतीय भाषा (सामान्य) संस्कृत, उर्दू (मराठी, बंगला, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, सिंधी आदि), 20 फरवरी को गणित समेत पेंटिंग (मूकबधिरों के लिए) तथा संगीत (दृष्टिहीनों के लिए), 23 फरवरी को विज्ञान, 25 फरवरी को द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य) हिंदी, 28 फरवरी को द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य)- अंग्रेजी तथा दो मार्च को वोकेशनल एजुकेशन की परीक्षा होगी।

कक्षा ग्यारहवीं की समय सारिणी


12 फरवरी को विशिष्ट भाषा – हिंदी, (वोकेशनल समेत), 13 फरवरी को विशिष्ट भाषा – अंग्रेजी (वोकेशनल समेत), 15 फरवरी को द्वितीय भाषा सामान्य – हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मराठी, बंगला समेत अन्य भाषाएं, 16 फरवरी को भारतीय संगीत, 18 फरवरी को इतिहास, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, कृषि उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व, ड्राइंग-पेंटिंग तथा गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, 21 फरवरी को जीव विज्ञान, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, 22 फरवरी को बायो टेक्नोलॉजी, इंफोरमेटिक प्रेक्टिसेस, सूचना प्रौद्योगिकी, सुरक्षा, सौंदर्य एवं देखभाल, रिटेल, बैंकिंग एवं फाइनेंस, हेल्थ केयर, टे्रवल एंड टूरिज्म, फिजिकल एजुकेशन, इलेक्ट्रिकल, 23 फरवरी को राजनीति शास्त्र, पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, वोकेशनल, 25 फरवरी को भूगोल, रसायन शास्त्र, फसल उत्पादन एवं उद्यानिकी, 26 फरवरी को अर्थशास्त्र (कला संकाय), 27 फरवरी को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस, 28 फरवरी को उच्च गणित, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग तथा दो मार्च को विशिष्ट भाषा – संस्कृत व उर्दू विषय की परीक्षा होगी।

28 से शुरू होगा प्राथमिक-माध्यमिक स्कूलों का इम्तिहान

राज्य शिक्षा केंद्र अंतर्गत संचालित प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसके तहत कक्षा पहली से आठवीं तक की परीक्षा 28 फरवरी से 20 मार्च 2019 के बीच आयोजित की जाएगी। कक्षा पहली से चौथी तक की परीक्षा दोपहर 12.30 से तीन बजे तक तथा कक्षा छह से सात की परीक्षा दोपहर 12.30 से 3.30 बजे तक तथा कक्षा पांचवीं की परीक्षा सुबह आठ से 10.30 बजे तथा कक्षा आठवीं की परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे की बीच होगी।
उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन, परीक्षा फल व सांख्यिकी निर्माण शाला स्तर पर किया जाएगा जबकि कक्षा 5वीं व 8वीं का मूल्यांकन केंद्र स्तर पर किया जाएगा। वहीं परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों का परीक्षा मूल्यांकन शालास्तर पर अप्रैल से जून माह में किया जाएगा।

Home / Chhindwara / वार्षिक परीक्षा का आया कार्यक्रम , इस दिन आएगा परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो