scriptबारिश में हिंगलाज मंदिर की राह हुई कठिन | The road to Hinglaj temple became difficult in the rain | Patrika News
छिंदवाड़ा

बारिश में हिंगलाज मंदिर की राह हुई कठिन

बारिश की वजह से हिंगलाज मंदिर पहुंच मार्ग पर कीचड़ हो गया और लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। इस मार्ग के डामरीकरण को लेकर हिंदू सेना के जिला सह संयोजक अक्षय सिंह सेंगर मोहन कॉलरी प्रबंधक को पत्र लिखा है।

छिंदवाड़ाJul 30, 2021 / 12:44 pm

Rahul sharma

Honorable AAP had promised road construction at the time of election, movement for road

Honorable AAP had promised road construction at the time of election, movement for road

छिन्दवाड़ा/ गुढ़ी अंबाड़ा. बारिश की वजह से हिंगलाज मंदिर पहुंच मार्ग पर कीचड़ हो गया और लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। इस मार्ग के डामरीकरण को लेकर हिंदू सेना के जिला सह संयोजक अक्षय सिंह सेंगर मोहन कॉलरी प्रबंधक को पत्र लिखा है। साथ ही चेतावनी दी है कि समाधान नहीं होने पर कोयला परिवहन ठप कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि वेकोलि प्रबंधक ने मुआरी ओपन कास्ट फेज 4 से कोयला निकालने के लिए 600 मीटर की डामर सडक़ तोड़ दिया था। इस वजह से हिंगलाज पहुंच मार्ग बाधित हो गया। अब श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वेकोली द्वारा बनाए गए 1300 मीटर के वैकल्पिक मार्ग पर कीचड़ और दलदल की स्थिति रहती है । इस वजह से लोग फिसल कर गिर जाते हैं वही ओपन कास्ट कोल स्टॉक के समीप ही असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है । इन तत्वों की वजह से विवाद होते हैं। इस स्थिति को देखते हुए हिंदू सेना ने एक सप्ताह में सडक़ का डामरीकरण प्रारंभ करवाने एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हटवाने की मांग मोहन कॉलरी प्रबंधक से की है।

Home / Chhindwara / बारिश में हिंगलाज मंदिर की राह हुई कठिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो