scriptचुनाव से पहले सौगातों की झड़ी | The Sugaton before elections expected | Patrika News
छिंदवाड़ा

चुनाव से पहले सौगातों की झड़ी

7 लाख 52 हजार की लागत से नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया।

छिंदवाड़ाMar 08, 2019 / 05:50 pm

arun garhewal

The Sugaton before elections expected

चुनाव से पहले सौगातों की झड़ी

छिंदवाड़ा. उमरेठ. तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजकवाड़ा में नए पंचायत भवन का लोकार्पण परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने किया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष रईस खान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उमरेठ पर्यवेक्षक नरेंद्र विश्वकर्मा, सरपंच यशवंत, दिनेश हलदुलकर, युकां विस सचिव जय प्रकाश साहू, उपसरपंच दिनेश यादव, सचिव गुरू प्रसाद डेहरिया, पंच रामजी पवार, श्यामलाल कुडोपा, रघुनाथ धुर्वे, साथ ही पंचायत के पंचगण व ग्रामीण जन उपास्थित रहे। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत लाभान्वित किसानों को ऋण माफी के प्रामाण पत्र बांटे गए। वहीं सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत माध्यमिक शाला बिजकवाड़ा में के छात्र- छात्राओं को साइकिल वितरित की गईं। इस दौरान मनोज सोनी, कमलेश पवार, शाहजहाँ खान, अतिथी शिक्षक श्रष्टि वृन्दावन पंकज पवार मौजूद रहे।
7 लाख 52 हजार की लागत से बनी आंगनबाड़ी
ग्राम पंचायत पारडसिंगा में जिला पंचायत सदस्य निधि 7 लाख 52 हजार की लागत से नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर विधायक विजय चौरे, सरपंच अर्चना नत्थू भुजाडे की अध्यक्षता में तथा जनपद पंचायत सौसर उपाध्यक्ष प्रवीण भाऊ बागड़े तथा जिला पंचायत सदस्य विलास जोगी की उपस्थिति में रही। लोकार्पण के अवसर पर पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष विमल ताई चौधरी, ब्लॉक समन्वयक भगवत राव महाजन, टेकचंद बोरीकर, शरद वड़े, चंद्रकांत जिवतोड़े, नत्थू भुजाड़े, संदीप ठाकरे, संजय गुलकरी, रामराव वानखेड़े, प्रेमराज गजभिए, रविंद्र पिंगले तथा पंचायत पारडसिगा सचिव कमलाकर बोबडे एवं सहायक सचिव राकेश राऊत भी मौजूद रहे।

Home / Chhindwara / चुनाव से पहले सौगातों की झड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो