scriptयुवा स्वयं सेवकों ने संस्थानों का भ्रमण कर देखी कार्यप्रणाली | The youth visited the institutes and saw the working | Patrika News
छिंदवाड़ा

युवा स्वयं सेवकों ने संस्थानों का भ्रमण कर देखी कार्यप्रणाली

ग्राम की दशा को नई दिशा देने के क्षेत्र में पहल

छिंदवाड़ाOct 17, 2019 / 06:19 pm

Rajendra Sharma

youth training

youth training

छिंदवाड़ा/ राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है यदि युवा अपने-अपने क्षेत्र में युवा शक्ति को जोडकऱ ग्रामों के विकास के लिए कार्य करें तो निश्चित ही ग्राम की दशा को नई दिशा दे सकते हंै। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा छिंदवाड़ा एवं बैतूल जिले के चयनित 44 राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण नेहरू युवा केंद्र भोपाल उपसंचालक राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के इस अवसर पर मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण के क्रम में स्वयं सेवकों को महिला आइटीआइ, सेवीसंस्था कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति छिंदवाड़ा एवं आदिवासी संग्राहलय का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान आइटीआइ में कौशल उन्नयन पर संचालित प्रशिक्षण, कम्प्यूटर लेब, कोपा इलेक्ट्रानिक, मोटर बाइडिंग, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिष्ट, सिलाई सेंटर, स्टेनो क्लासों की संचालित कार्यप्रणाली को जाना। भ्रमण में केएल शीलू, प्रकाश गेड़ाम, रेतराम जंघेला, राजकुमार वर्मा, मनमोहन ठाकुर, श्यामल राव, ललिता उईके, गंगा चौरिया, लेहरी राव, लक्ष्मी राव आदि का सहयोग रहा।

Home / Chhindwara / युवा स्वयं सेवकों ने संस्थानों का भ्रमण कर देखी कार्यप्रणाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो