scriptहिंदी दिवस पर होंगे यह खास आयोजन | These special events will be held on Hindi day | Patrika News
छिंदवाड़ा

हिंदी दिवस पर होंगे यह खास आयोजन

ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता कराएगी राष्ट्रभाषा प्रचारसमिति

छिंदवाड़ाAug 26, 2019 / 07:18 pm

Rajendra Sharma

Hindi diwas

Hindi diwas

छिंदवाड़ा. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति इस वर्ष भी हिंदी पखवाड़े का आयोजन करेगी। इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों में हिंदी विषय से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
समिति के जिला संयोजक गोवर्धन यादव ने बताया कि उत्कृष्ट स्कूल छिंदवाड़ा में आठ सितम्बर को प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिताओं क आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताएं चार वर्ग काव्य पाठ, वाद-विवाद, चित्रांकन से शब्दांकन और लोकगीत गायन में होंगी। स्थानीय स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को अक्टूबर में भोपाल के हिंदी भवन में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
काव्यपाठ स्पर्धा में चार मिनट में विख्यात हिंदी कवि या फिर स्वरचित कविता कंठस्थ कर सुनानी होगी।
वाद-विवाद का विषय जीवन की सार्थकता के लिए गांधी जी के सिद्धांतों का अनुसरण आवश्यक है रहेगा। चित्रांकर से शब्दांकन का विषय पर्यावरण और बापू रखा गया है। चित्र देखकर कविता या कहानी लिखनी होगी। इसी तरह लोकगीत गायन में लोकभाषा के गीतों की एकल प्रस्तुति होगी।

Home / Chhindwara / हिंदी दिवस पर होंगे यह खास आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो