scriptस्वास्थ्य केंद्र का ताला तोड़ कर सिरिंज व दवाएं ले गए चोर | Thieves took syringes and medicines by breaking the lock of the health | Patrika News
छिंदवाड़ा

स्वास्थ्य केंद्र का ताला तोड़ कर सिरिंज व दवाएं ले गए चोर

चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे उप स्वास्थ्य केंद्र में भी पहुंच गए। चोर मंगलवार रात दातलावादी उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला तोड़ कर घुसे व अलमारी में रखी सीरिंज, दवाएं आदि सामान चुरा ले गए। बुधवार सुबह केंद्र में सामान पूरी तरह बिखरा हुआ था। मामले की सूचना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है ।

छिंदवाड़ाNov 25, 2021 / 05:35 pm

Rahul sharma

hospital.jpg

Thieves took syringes and medicines by breaking the lock of the health center

छिंदवाड़ा/दातलावादी. जुन्नारदेव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दातलावादी में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे उप स्वास्थ्य केंद्र में भी पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार चोर मंगलवार रात दातलावादी उप स्वास्थ्य केंद्र वैक्सीनेशन सेंटर का ताला तोड़ कर घुसे व अलमारी में रखी सीरिंज, कुछ दवाएं, टेबलेट आदि सामान चुरा ले गए। उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सुनीता उईके ने बताया वे 10 नवंबर से स्वास्थ्य विभाग की हड़ताल के कारण अनुपस्थित थी। आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मचारी प्रतिदिन वैक्सीनेशन कर रही है। मंगलवार रात्रि हुई चोरी का पता बुधवार सुबह लगा। केंद्र में सामान पूरी तरह बिखरा हुआ था। मामले की सूचना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है । जुन्नारदेव पुलिस ने जांच शुरू कर दी है । ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग की है। ग्राम करवडोल में देसी शराब बेचने की फि राक में घूमते ओमप्रकाश को थानेदार भारती मसराम ने धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 22 पाव शराब मिली। पुलिस ने बुधवार को दोपहिया, चार पहिया वाहनों की जांच की और चालकों से , ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा व अन्य कागजात दिखाने कहा। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर चालान बनाए गए। इसी तरह बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों से जुर्माना किया गया। 18 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 6750 शुल्क वसूल किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो