scriptअनियमितताओं की हद, एक माह में तीसरी बार जांच | Third time investigation of irregularities | Patrika News
छिंदवाड़ा

अनियमितताओं की हद, एक माह में तीसरी बार जांच

जांच करने घाट परासिया पहुंचा दल

छिंदवाड़ाAug 18, 2019 / 12:38 am

Rajendra Sharma

Third time investigation of irregularities

chhindwara

कुएं, आंगनबाड़ी समेत अन्य निर्माण का निरीक्षण, अब जांच प्रतिवेदन तैयार करेंगे
छिंदवाड़ा. जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के अधीन ग्राम पंचायत घाट परासिया में अनियमितता की शिकायतों की जांच करने के लिए आरइएस के एसडीओ आरडी बघेल, पंचायत निरीक्षक दिलीप नुन्हारिया समेत अन्य कर्मचारियों का दल पहुंचा और कुएं, आंगनबाड़ी, शौचालय समेत अन्य निर्माण कार्यों को देखा। साथ ही शिकायत का भौतिक परीक्षण किया। एक माह में यह इस पंचायत की तीसरी बार जांच हुई है।
शिकायतकर्ता गुलशन बघेल एवं अन्य ने जनपद पंचायत समेत अन्य अधिकारियों को कपिलधारा के कुएं निर्माण, मनरेगा मजदूरी, शौचालय और आंगनबाड़ी निर्माण समेत अन्य काम-काज में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इसको लेकर जांच दल ने हितग्राहियों के बयान लिए तथा मैदानी स्तर पर निर्माण कार्य देखे। साथ ही पंचायत के लेखा-जोखा का भी अवलोकन किया। एसडीओ बघेल ने बताया कि वे अपना जांच प्रतिवेदन सोमवार को तैयार करेंगे और जनपद पंचायत सीइओ समेत अन्य अधिकारियों को प्रस्तुत करेंगे। जपं सीइओ सीएल मरावी ने जांच प्रतिवेदन आने पर आगे कार्रवाई की बात कहीं।

Home / Chhindwara / अनियमितताओं की हद, एक माह में तीसरी बार जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो