scriptपक्षियों की प्यास बुझाने रख रहे जलपात्र | thirsty birds | Patrika News
छिंदवाड़ा

पक्षियों की प्यास बुझाने रख रहे जलपात्र

जलपात्र लगाकर प्यासें की पक्षियों की मदद की जा रही है।

छिंदवाड़ाApr 23, 2019 / 06:15 pm

arun garhewal

thirsty birds

पक्षियों की प्यास बुझाने रख रहे जलपात्र

छिंदवाड़ा. पांढुर्ना. शासकीय विज्ञान महाविद्यालय की एनएसएस शाखा द्वारा गर्मी को देखते हुए जगह जगह प्यासे पक्षियों के लिए पेड़ों पर जलपात्र लगाकर तारिफे काबिल काम किया है। प्राध्यापकों के साथ ही छात्र-छात्राओं ने सार्वजनिक स्थानों, महाविद्यालय परिसर, वृक्षों की डालियों पर, पक्षी जहां एकांत में जल ग्रहण कर सकें ऐसे स्थानों पर जलपात्र लगाकर प्यासें की पक्षियों की मदद की जा रही है।
कार्यक्रम प्राचार्य डी एस बिसेन के निर्देशन और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रामपाल कुमरे के संयोजन में आयोजित किया गया। इस मौके पर डी एस बिसेन ने कहा कि सभी अपने-अपने घरों के आसपास भी जलपात्र रखे जिससे इस भीषण गर्मी में पक्षी अपनी प्यास बुझा सके। प्रो. रामपाल कुमरे ने कहा कि यह एक पुण्य पहल है अपनत्व की भावना थोड़ा सा दाना थोड़ा सा पानी हम पात्र में परोसकर परिंदो की जान बचा सकते है। इस कार्यक्रम में डॉ विकास शर्मा, प्रो. भोजराज कराले, मनोहर सोनी, कैम्पस एंबेसेडर, विजय घाटोडे, शुभम केवटे, रोशन गजभिये आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो