scriptपेंच टाइगर रिजर्व में शावकों के साथ नजर आई बाघिन | Patrika News
छिंदवाड़ा

पेंच टाइगर रिजर्व में शावकों के साथ नजर आई बाघिन

जंगल सफारी पर निकले पर्यटक खासे रोमांचित

छिंदवाड़ाMay 14, 2024 / 07:14 pm

mantosh singh

जंगल सफारी पर निकले पर्यटक खासे रोमांचित

जंगल सफारी पर निकले पर्यटक खासे रोमांचित

पेंच टाइगर रिजर्व हमेशा से पर्यटकों के लिए आकर्षक रहा है। यहां के जंगल बाघ संरक्षण और वृद्धि के लिए अनुकूल हैं। पेंच टाइगर रिजर्व के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दुर्गेश सोनवाने ने महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर खुरसरपारा क्षेत्र में चार शावकों के साथ घूमती बाघिन बी-2 की तस्वीर ली है।
दुर्गेश ने बताया कि फोटो में बाघिन के तीन शावक नजर आ रहे हैं, चौथा शावक बाघिन से कुछ दूरी पर होने के कारण फे्रम में नहीं आ पाया। बाघिन और शावकों को देखकर जंगल सफारी पर निकले पर्यटक भी खासे रोमांचित और उत्साहित नजर आए।

Hindi News/ Chhindwara / पेंच टाइगर रिजर्व में शावकों के साथ नजर आई बाघिन

ट्रेंडिंग वीडियो