मुसीबत बना अतिक्रमण
आवागमन के लिए प्राईवेट वाहनों से भी दिक्कतें

सौंसर. नगर के बस स्टैंड पर बने यात्री प्रतीक्षालय के सामने अतिक्रमण से आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्व. रेवनाथ चौरे यात्री प्रतीक्षालय के समीप निजी वाहनों के साथ चाय, नाश्ते व पान ठेले पर आवाजाही होने से परेशानी होती है। कई बार तो ऐसी स्थिति होती है कि बसस्टैंड की ओर आने वाली बसों के बीच हादसे की आशंका बन जाती है।
बस स्टेंड परिसर के समीप फैले अतिक्रमण में चारों तरफ से आवाजाही होती है। यहां पर वाहनों को खडे रहने में दिक्कतें तो सीाी होती है हैं। लोगों का कहना है कि की बसस्टैंड परिसर को सुव्यवस्थित करने नगरीय निकाय के द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। यहां पर अस्थाई ठेले लगाने वालों का कहना है कि हम अपनी रोजी रोटी के लिए कहां जाएं।
लोगों का कहना है कि नागपुर या छिन्दवाडा दोनों ओर से यहां पर वाहन आते हैं। नगर में प्रवेश के लिए यही एक मार्ग है। सुबह और दोपहर के साथ ही शाम को यातायात सबसे ज्यादा होता है। बसस्टैंड परिसर में स्थित स्थाई दुकानों के संचालक भी बाहर तक दुकान फैलाए रहते हैं। नपा प्रशासन इस ओर ध्यान दे तो व्यवस्थाएं सुचारू हो सकती हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज