scriptमुसीबत बना अतिक्रमण | Trouble encroachment | Patrika News
छिंदवाड़ा

मुसीबत बना अतिक्रमण

आवागमन के लिए प्राईवेट वाहनों से भी दिक्कतें

छिंदवाड़ाMar 19, 2020 / 05:16 pm

sunil lakhera

मुसीबत बना अतिक्रमण

मुसीबत बना अतिक्रमण

सौंसर. नगर के बस स्टैंड पर बने यात्री प्रतीक्षालय के सामने अतिक्रमण से आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्व. रेवनाथ चौरे यात्री प्रतीक्षालय के समीप निजी वाहनों के साथ चाय, नाश्ते व पान ठेले पर आवाजाही होने से परेशानी होती है। कई बार तो ऐसी स्थिति होती है कि बसस्टैंड की ओर आने वाली बसों के बीच हादसे की आशंका बन जाती है।
बस स्टेंड परिसर के समीप फैले अतिक्रमण में चारों तरफ से आवाजाही होती है। यहां पर वाहनों को खडे रहने में दिक्कतें तो सीाी होती है हैं। लोगों का कहना है कि की बसस्टैंड परिसर को सुव्यवस्थित करने नगरीय निकाय के द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। यहां पर अस्थाई ठेले लगाने वालों का कहना है कि हम अपनी रोजी रोटी के लिए कहां जाएं।
लोगों का कहना है कि नागपुर या छिन्दवाडा दोनों ओर से यहां पर वाहन आते हैं। नगर में प्रवेश के लिए यही एक मार्ग है। सुबह और दोपहर के साथ ही शाम को यातायात सबसे ज्यादा होता है। बसस्टैंड परिसर में स्थित स्थाई दुकानों के संचालक भी बाहर तक दुकान फैलाए रहते हैं। नपा प्रशासन इस ओर ध्यान दे तो व्यवस्थाएं सुचारू हो सकती हैं।

Home / Chhindwara / मुसीबत बना अतिक्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो