scriptवाहन हो राजसात | Vehicle rajasat | Patrika News
छिंदवाड़ा

वाहन हो राजसात

गोवंश तस्करी करते जब्त वाहनों को राजसात किया जाए और तस्करों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

छिंदवाड़ाJan 23, 2018 / 05:25 pm

sanjay daldale

Vehicle

एसडीएम मेघा शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

अमरवाड़ा. नगर में विगत दिनों गोतस्करी करते अलग-अलग मामले में लगभग 8 ट्रकों में 506 पशुओं को कत्लखाने जाने से मुक्त कराए गए है और जब्त वाहनों को राजसात करने के लिए नगर के विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिंदू धर्म सेना सहित सभी हिंदू अनुशांगिक संगठनों ने एक रैली निकालकर एसडीएम मेघा शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि गोवंश तस्करी करते जब्त वाहनों को राजसात किया जाए और तस्करों पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र नेमा को भी ज्ञापन दिया गया कि कोई भी अधिवक्ता गोवंश तस्करों के केस न लड़े । इसके अलावा नगर निरीक्षक को भी एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी जिसमें बजरंग दल, विहिप के विभाग गौरक्षा प्रमुख संतोष संतु मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष गुरुप्रसाद, विश्वकर्मा, जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद दिनेश गढ़वाल, जिला गौरक्षा प्रमुख गयालाल कहार, जिला संयोजक बजरंग दल जय राम चौधरी, ऋषभ जैन जिला सदस्य गोपालन पशु संवर्धन बोर्ड छिंदवाड़ा, सुजीत नेमा जिला मिलन सत्संग प्रमुख, जिला सह संयोजक शिव उसरेठे, सागर श्रीवास्तव, गोलू सराठे, आयुष जैन, अनुज, अखिलेश विश्वकर्मा, सानू कहार, अखिलेश सराठे, अंशुल साहू, दुर्गेश मराठा, मनोज वर्मा, सौरभ जैन अमित ओरिया , राम साहू, श्रेष्ठ ठाकुर, शरद मालवीय अंकित ठाकुर, युग ठाकुर, अमित नेमा, नयन नामदेव विक्की अमन चौरसिया, अंकित चौरसिया, सैकड़ों बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
जुन्नारदेव. नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने सोमवार को नगर के चर्च तिराहा पर दुपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस द्वारा तीन सीट, बिना हैलमेट कुल 11 वाहनों पर 2750 रुपए की चालानी कार्रवाई थाना प्रभारी केके अवस्थी के निर्देशन में थाना स्टाफ ने की।
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
परासिया . पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में धारा 151 की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जिसमें सिरगोरी के अरूण पिता छबीलाल उइके, इकलेहरा निवासी दुर्गेश एवं प्रकाश पिता बीरबल शामिल है।

Home / Chhindwara / वाहन हो राजसात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो