scriptनहीं मान रहे हैं किसान : एनजीटी के प्रतिबंध का उल्लंघन | violation of NGT restrictions | Patrika News
छिंदवाड़ा

नहीं मान रहे हैं किसान : एनजीटी के प्रतिबंध का उल्लंघन

खेतों की नरवाई की आग बुझाने पहुंची फायर बिग्रेड

छिंदवाड़ाMay 01, 2019 / 12:08 pm

Rajendra Sharma

violation of NGT restrictions

violation of NGT restrictions

छिंदवाड़ा. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के प्रतिबंध के बावजूद खेतों में इस समय गेहूं की नरवाई जलाई जा रही है। इसकी सूचना मिलने पर नगर निगम की फायर बिग्रेड को पहुंचना पड़ रहा है। मंगलवार को भी दो स्थान बनगांव के पास लकड़ाई जम्होड़ी, खैरीभुताई, मेघासिवनी और बिंदरई रोहना में फायर बिग्रेड को भेजना पड़ा। कर्मचारियों के अनुसार गेहूं कटाई होने के बाद किसान खेतों में रह गए अवशेष नरवाई जलाने में लगे हैं। जैसे ही आग का धुआं गांव में नजर आता है। लोग तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर देते हैं। इसके कारण फायर बिग्रेड को तत्काल भेजना पड़ता है। प्रतिदिन दो से तीन घटनाओं में वाहन भेजने पड़ रहे हैं।
फसल मित्र और बैक्टीरिया को नुकसान

नरवाई जलाने से वातावरण में कार्बन डाइआक्साइड में वृद्धि से वायु प्रदूषण फैल रहा है तो वहीं जमीन के पोषक तत्व नष्ट हो रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार नरवाई जलाने से जमीन में ऊपर पाए जाने मित्र जीव-केंचुआ, बैक्टीरिया और फफूंद आदि भी जल जाते हैं। भूमि की उर्वराशक्ति अलग प्रभावित होती है। ये अगली फसल के लिए जरूरी होते हैं। यह बात किसान समझ नहीं रहे हैं। लगातार खेतों में नरवाई जलाने में लगे हुए हैं।

Home / Chhindwara / नहीं मान रहे हैं किसान : एनजीटी के प्रतिबंध का उल्लंघन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो