script12 दिन से कर रहे पीने के पानी का इंतजार | waiting for drinking water | Patrika News
छिंदवाड़ा

12 दिन से कर रहे पीने के पानी का इंतजार

पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।

छिंदवाड़ाMay 29, 2019 / 05:57 pm

Sanjay Kumar Dandale

छिंदवाड़ा/दातलावादी. मई माह के माह में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है वहीं दूसरी ओर पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है। भीषण जल संकट के दौर में निस्तार का पानी सप्ताह में दो बार दिया गया है वहीं पीने योग्य पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जुन्नारदेव विकासखंड की सबसे बड़ी पंचायत माने जाने वाली ग्राम पंचायत दातलावादी के 20 वार्डों के लोग हर वर्ष गर्मी के पेयजल को लेकर परेशान होते है।
सभी वार्डों में समय पर दिया जा रहा है लेकिन पीने के पानी के लिए अभी तक कोई बड़ी पहल नहीं की गई जिसका खमियाजा जनता को भुगतना पड़ हैं। पंचायत द्वारा कुछ नल जल योजना से सप्ताह में एक बार पानी दिया जा रह है लेकिन मेन पाइप लाइन फूट जाने से पिछले 12 दिनों से वार्डवासी पीने के पानी का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार वार्डवासियों ने बताया कि सप्ताह में एक बार नल जल योजना द्वारा पीने योग्य पानी दिया जा रहा है लेकिन इस बार पिछले 12 दिनों से पीने का पानी वार्ड 5 में नहीं दिया गया है। निस्तार का पानी तो भरपूर मिल जा रहा है लेकिन पीने का पानी समय पर नहीं मिल पा रहा है।

Home / Chhindwara / 12 दिन से कर रहे पीने के पानी का इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो