scriptवेकोलि देगा फसल नुकसान का मुआवजा | Wakoli will give compensation for crop loss | Patrika News
छिंदवाड़ा

वेकोलि देगा फसल नुकसान का मुआवजा

ओपन कास्ट कोयला खदान के दूषित पानी से किसानों की फसल को हुए नुकसान के मामले में वेकोलि अधिकारियों तथा किसानों के मध्य समझौता हो गया है। उप क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि रोहित साहू एवं अन्य किसानों के आवेदन पर उक्त खसरा एव रकबे की जमीन का पटवारी से सीमांकन कराया जाएगा। नुकसान का आंकलन कर नियमानुसार मुआवजा प्रदान करने की की कार्यवाही की जायेगी।

छिंदवाड़ाOct 16, 2021 / 05:47 pm

Rahul sharma

field.jpg

Wakoli will give compensation for crop loss

छिन्दवाड़ा/ इकलेहरा.ओपन कास्ट कोयला खदान के दूषित पानी से किसानों की फसल को हुए नुकसान के मामले में वेकोलि अधिकारियों तथा किसानों के मध्य समझौता हो गया है। किसानों ने नाला गहरीकरण और खदान का पानी खेतों में जाने से हुए नुकसान के मुआवजा की मांग करते हुए कोयला परिवहन रोक दिया था । जिसके बाद उप क्षेत्रीय प्रबंधक खदान पहुंचे और आंदोलनकारियों से चर्चा की। उन्होने बताया कि रोहित साहू एवं अन्य किसानों के आवेदन पर उक्त खसरा एव रकबे की जमीन का पटवारी से सीमांकन कराया जाएगा। नुकसान का आंकलन कर नियमानुसार मुआवजा प्रदान करने की कार्यवाही की जायेगी। खेत के पास नाला गहरीकरण के प्रस्ताव को सिविल विभाग भेजा गया है । इधर लाल झंडा कोल माइंस मजदूर यूनियन (सीटू) द्वारा पेंच क्षेत्र की महादेवपुरी एवं विष्णुपुरी शाखा का गठन किया गया। जिसमें वेकोलि उपाध्यक्ष मो. अनवर, दिलीप भारती और रामनरायण की उपस्थिति में नेहरिया शाखा अध्यक्ष मोमिन अंसारी और हेमंत राज वर्मा को सचिव बनाया गया है।

Home / Chhindwara / वेकोलि देगा फसल नुकसान का मुआवजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो