छिंदवाड़ा

Weather: दिन भर छाए रहे बदरा, कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबादी

क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई।

छिंदवाड़ाAug 10, 2020 / 11:53 am

ashish mishra

weather update today in hindi

छिंदवाड़ा. बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। जुलाई माह में तेज धूप, गर्मी एवं उमस का सामना कर रहे लोगों को अगस्त के पहले हफ्ते से हो रही बारिश से राहत मिली है। रविवार को भी पूरे दिन शहर एक आसपास के क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। पूरे दिन बादल छाए रहे। हालांकि सूर्य देवता के न निकलने से घरों में लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिश्रा कॉलोनी निवासी रागिनी ने बताया कि धूप के न निकलने से कपड़े सूख नहीं पा रहे हैं। हालांकि बारिश होने से गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन ऐसे ही मौसम के रहने की संभावना जताई है। भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि जिले में अभी तक 611.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 521.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 9 अगस्त को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 15.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। वहीं तहसील छिंदवाड़ा में 12.4, मोहखेड़ में 22.4, तामिया में 19, अमरवाड़ा में 20, चौरई में 13.3, हर्रई में 12, सौंसर में 6, बिछुआ में 6.4, परासिया में 37.3, जुन्नारदेव में 40.6, चांद में 11.2 और उमरेठ में 1.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक ने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाडा में 499.3, मोहखेड में 650, तामिया में 546, अमरवाड़ा में 719.8, चौरई में 804.8, हर्रई में 368.4, सौंसर में 637.5, पांढुर्णा में 634.6, बिछुआ में 582, परासिया में 642.8, जुन्नारदेव में 721.2, चांद में 555.2 और उमरेठ में 528.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Home / Chhindwara / Weather: दिन भर छाए रहे बदरा, कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.