छिंदवाड़ा

Weather: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, आज यहां हो सकती है भारी बारिश

दोपहर दो बजे झमाझम बारिश में बदल गई।

छिंदवाड़ाSep 22, 2021 / 02:29 pm

ashish mishra

Weather Update – आने वाले 2 दिनों में आंधी पानी के साथ बिजली गिरने की संभावना,,,Weather Update – आने वाले 2 दिनों में आंधी पानी के साथ बिजली गिरने की संभावना,Weather Update – आने वाले 2 दिनों में आंधी पानी के साथ बिजली गिरने की संभावना

छिंदवाड़ा. शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर बादलों की तेज गरज एवं बिजली की चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे पहले सुबह कुछ देर के लिए सूर्य देवता ने दर्शन दिए। इसके बाद बादल छा गए और रूक-रूककर बूंदाबादी शुरु हो गई जो दोपहर दो बजे झमाझम बारिश में बदल गई। मौसम विभाग ने आगामी 120 घंटों का मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार 22 एवं 25 सितंबर को गरज चमक के साथ भारी बारिश एवं 23, 24, 26 सितंबर को मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री. सेन्टीग्रेट एवं न्यूनतम तापमान 21-22 डिग्री. सेन्टीग्रेट के मध्य रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा पश्चिम, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशाओं में बहने एवं 5 से 7 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है। अगले पांच दिनों में मौसम को देखते हुए फसल अनुसार किसानों को रखरखाव संबंधी सलाह दी गई है। सोयाबीन व मक्का की शीघ्र पकने वाली किस्में कटाई की अवस्था में पहुंच गई हैं, लेकिन आगामी दिनों के मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को अभी फसल की कटाई नही करने की सलाह दी गई है।

पिछले वर्ष की अपेक्षा 368 मिमी कम बारिश
जिले में एक जून से 21 सितंबर सुबह 8 बजे तक 896.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 1272 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई थी। जिले में 21 सितंबर को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटे के दौरान 1.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें तहसील छिंदवाड़ा में 2.2, मोहखेड़ में शून्य, तामिया में 4, अमरवाड़ा में शून्य, चौरई में 10.2, हर्रई में शून्य, सौंसर में 0.4, पांढुर्ना में शून्य, बिछुआ में 2, परासिया, जुन्नारदेव में शून्य, चांद में 2.2, उमरठे में 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 788.4, मोहखेड़ में 845.9, तामिया में 1078, अमरवाड़ा में 860.4, चौरई में 945, हर्रई में 679.5, सौंसर में 959.1, पांढुर्ना में 913, बिछुआ में 1165, परासिया में 740, जुन्नारदेव में 946.8, चांद में 816.1, उमरेठ में 914.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.