scriptमौसम का साइड इफेक्ट: तिलमिला रहे लोग | Weather side effects | Patrika News
छिंदवाड़ा

मौसम का साइड इफेक्ट: तिलमिला रहे लोग

उमस के कारण रात के समय भी रहती है बेचैनी

छिंदवाड़ाApr 08, 2019 / 11:57 am

prabha shankar

summer season

Weather side effects

छिंदवाड़ा. चिलचिलाती धूप इस समय लोगों को बीमार कर रही है। रविवार को धूप और छांव का खेल सूरज और बादलों के बीच में चलता रहा, लेकिन जबर्दस्त उमस के कारण तापमान बढ़ा ही दिखा।
रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर गया। न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ध्यान रहे इन दिनों लोगों को बुखार और सिरदर्द की सबसे ज्यादा शिकायत हो रही है। बादलों के कारण कुछ समय छांव हो रही है। कुछ देर बाद अचानक सूरज की तेज किरणों से लोग तिलमिला रहे हैं।
रात के समय में कूलर पंखों से भी चैन नहीं मिल रहा है इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। मौसम विभाग ने चालू माह के पहले पखवाड़े तक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार बताए हैं जो लोगों के लिए और मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। दोपहर के समय चिकित्सक बच्चों और बुजुर्गों को घर से न निकलने की सलाह दे रहे हैं। नौकरीपेशा और काम पर जा रहे लोगों को धूप से बचने के उपाय के साथ निकलने कहा जा रहा है।

Home / Chhindwara / मौसम का साइड इफेक्ट: तिलमिला रहे लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो