scriptWeather Update : विदाई नहीं ले रहा मानसून, औसत से करीब दो सौ मिमी अधिक बारिश | Weather Update : Monsoon not taking farewell | Patrika News
छिंदवाड़ा

Weather Update : विदाई नहीं ले रहा मानसून, औसत से करीब दो सौ मिमी अधिक बारिश

पिछले वर्ष के मुकाबले 533.5 मिमी अधिक बारिश

छिंदवाड़ाOct 23, 2019 / 12:33 am

Rajendra Sharma

Weather change in bikaner

न्यूनतम तापमान गिरने से बढ़ी ठंडक, दो दिनों में बारिश होने की संभावना

छिंदवाड़ा/ जिले में पिछले तीन दिन से आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है। कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। आलम यह है कि जिले की सामान्य औसत बारिश 1059 मि.मी. के विरुद्ध अभी तक 1335.2 मि.मी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है।
जानकारी के अनुसार गत वर्ष इसी अवधि तक 802.7 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई थी। जिले में 21 अक्टूबर को प्रात: आठ बजे तक 24 घंटों के दौरान 8.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इसके बाद भी कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के समाचार हैं।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 21 अक्टूबर को प्रात: आठ बजे तक 24 घंटों के दौरान तहसील छिंदवाड़ा में 5, मोहखेड़ में 8.2, अमरवाड़ा में 6.2, चौरई में 34.2, हर्रई में एक, सौंसर में 5, पांढुर्ना में 6.2, बिछुआ में 14, परासिया में 4, जुन्नारदेव में 1.6, चांद में 26.4 और उमरेठ में 1.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक जिले की तहसील तामिया में सर्वाधिक 1956.3 औसत मिमी और सबसे कम तहसील चांद में 1042.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार अभी तक जिले की तहसील जुन्नारदेव में 1570.2, अमरवाड़ा में 1509.6, उमरेठ में 1469, हर्रई में 1433.1, चौरई में 1260.8, परासिया में 1245.3, मोहखेड़ में 1216, सौंसर में 1214.1, छिंदवाड़ा में 1209.4, बिछुआ में 1138.2 और पांढुर्ना में 1094.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Home / Chhindwara / Weather Update : विदाई नहीं ले रहा मानसून, औसत से करीब दो सौ मिमी अधिक बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो