scriptइस रूट पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा बढ़ी | Weekly Special Train Facility | Patrika News
छिंदवाड़ा

इस रूट पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा बढ़ी

संतरागाछी-राजकोट के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

छिंदवाड़ाNov 14, 2017 / 06:01 pm

Rajendra Sharma

patrika

IRCTC,Indian Railway,online ticket booking,

छिंदवाड़ा/नागपुर. रेलवे ने यात्रियों को सुविधा दी है। संतरागाछी-राजकोट के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 26 नवंबर तक इसे चलाया जाना था, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसकी सुविधा बढ़ाई गई है। इस गाड़ी की 13 फेरियां बढ़ाने से अब इसकी सुविधा 23 फरवरी तक मिलेगी। 1 दिसंबर से 23 फरवरी 2018 के बीच प्रति शुक्रवार को 02834 नंबर के साथ तथा राजकोट से 3 दिसंबर से 25 फरवरी 2018 के बीच प्रति रविवार को 02833 नंबर के साथ चलेगी। गाड़ी में 02 जनरेटर कार एवं 14 एसी-3 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे। ट्रेन नंबर 0283 संतरागाछी-राजकोट एक्सप्रेस का प्रति शुक्रवार को नागपुर में दोपहर 3.5 बजे आगमन होगा तथा 3.15 को प्रस्थान करेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02833 राजकोट-संतरागाछी एक्सप्रेस प्रति मंगलवार को रात 10 बजे नागपुर में आगमन तथा 10.10 को प्रस्थान करेगी।
तीन मेट्रो स्टेशनों पर एक्सलेटर व लिफ्ट निर्माण का भूमिपूजन
नागपुर. नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के रीच-1 के मेट्रो स्टेशन खापरी, न्यू एयरपोर्ट, एयरपोर्ट साऊथ में लग रही 6 लिफ्ट और 6 एक्सलेटर निर्माण का भूमिपूजन परियोजना के रोलिंग स्टॉक निदेशक सुनील माथुर ने किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक महेश कुमार, वित्त निदेशक एस. शिवमाथन, कार्यकारी निदेशक (रीच-1) देवेंद्र रामटेककर, महाप्रबंधक (प्रशासन) अनिल कोकाटे प्रमुखता से उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य प्रबंधक (विद्युत) राजेश पाटील और विशेषज्ञ एमपी सिंह ने बताया कि विश्वस्तरीय कंपनी मेसर्स शिंडलर से लिफ्ट्स एवं एक्सलेटर मंगाया गया है।
कार्यक्रम के पूर्व विदेशी कंपनी द्वारा दिए गए उपकरणों की बारीकी से जांच की गई। पाटील ने बताया कि तीनों स्टेशनों पर लिफ्ट्स एवं एक्सलेटर लगाने का काम आगामी 20 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। लिफ्ट्स की क्षमता 13 यात्रियों की है। विशेष बात यह है कि बिजली गुल होने पर लिफ्ट ऊपरी मंजिल पर पहुंचेगी और उसका दरवाजा खुल जाएगा, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। लिफ्ट मे अटेंडेंट कार्यरत रहेगा। लिफ्ट सुरक्षा मानकों के अनुरूप बनाई गई है। दिव्यांग तथा बुजुर्गों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी। मशीन रूम लेस, गेयरलेस लिफ्ट ऊर्जा बचत करने वाली, हेवी ड्यूटी है। लिफ्ट्स में इंटरकॉम, वाईफाई व कैमेरे तथा अनाउंसमेंट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह एक्सलेटर इंडोर और आउटडोर दोनों में उपयोगी है। इसे मायक्रो प्रोसेसर बेसए रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम से संचालित किया जाएगा।

Home / Chhindwara / इस रूट पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो