scriptखदानों को बंद करने के विरोध में करेंगे आंदोलन | Will protest against closure of mines | Patrika News
छिंदवाड़ा

खदानों को बंद करने के विरोध में करेंगे आंदोलन

लाल झंडा कोल माइंस मजदूर यूनियन सीटू पेंच-कन्हान के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को सीटू कार्यालय में हुई। इसमें संयुक्त मोर्चा ने बंद होती खदानों और कामगारों के थोक में तबादलों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया ।

छिंदवाड़ाJan 22, 2024 / 10:57 pm

Rahul sharma

citu.jpg

Will protest against closure of mines

छिंदवाड़ा/गुढ़ी अम्बाड़ा. लाल झंडा कोल माइंस मजदूर यूनियन सीटू पेंच-कन्हान के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को सीटू कार्यालय में हुई। इसमें संयुक्त मोर्चा ने बंद होती खदानों और कामगारों के थोक में तबादलों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया। तानसी से लेकर मोआरी खदान में 23 से 25 जनवरी तक गेट मीटिंग होगी। जुन्नारदेव विधायक कोयला खदानों को बचाने तानसी रामपुर से मोहन मोआरी तक दो दिन की पदयात्रा कर रहे हैं। बैठक अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, महासचिव मीरहसन, मो.अनवर, मार्कण्डेय मिश्रा, अशोक भारती, संतोष साहू, धरमदास शेंडे, विजय यादव सहित सीटू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विधाता चैरिटेबल फउंडेशन की ओर से भारतीय संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 28 जनवरी को सौंसर. के मंजुला मंगल कार्यालय में दोपहर 12.30 होगी। अमोल रंगारे व अभिजित रंगारे ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र तथा आमजन भी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। निशुल्क पंजीयन की अंतिम तिथि 20 जनवरी हैं। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

Hindi News/ Chhindwara / खदानों को बंद करने के विरोध में करेंगे आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो