scriptचुनाव को लेकर रही हमारी यही पहचान, पढ़ें पूरी खबर | Women Voter Awareness | Patrika News
छिंदवाड़ा

चुनाव को लेकर रही हमारी यही पहचान, पढ़ें पूरी खबर

महिला मतदाता जागरुकता के लिए निकाली पिंक ड्रेस रैली

छिंदवाड़ाMar 22, 2019 / 06:54 pm

Rajendra Sharma

Women Voter Awareness

Women Voter Awareness

अमरवाड़ा. अप्रैल माह में होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इसका आयोजन विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी रेखा देशमुख, सीइओ जनपद पंचायत, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी करुणा साहू की उपस्थिति में किया गया। बताया गया कि महिला मतदाता जागरुकता के तहत रैली निकाली गई, जिसका मुख्य उद्देश लोकतंत्र इस महोत्सव में कोई भी मतदाता विशेषकर महिलाएं मताधिकार से वंचित न रह जाएं।
रैली मतदाताओं को जागरूक करने जनपद पंचायत से प्रारंभ हुई, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए- सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, अमरवाड़ा की यही पहचान करेंगे पूर्ण मतदान।
इस दौरान तहसीलदार रेखा देशमुख ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि 29 अप्रैल मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं से निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का उपयोग कराएं एवं स्वयं भी करें।
छात्रों और शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च

सौंसर. शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सौंसर के एनसीसी, स्काउट-गाइड समेत अन्य छात्र-छात्राओ एंव शिक्षकों ने निर्वाचन आयोग तथा जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा की मंशानुसार मंगलवार की शाम को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए स्वीप प्लान तहत कैण्डल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च के तहत आम लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने नारे लगाए- ‘सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, आपका वोट बहुमूल्य है, आपके वोट से बने सरकार। इस तरह मतदाताओं में जागरुकता लाने की पहल की गई।
कैण्डल मार्च में सूर्यकीर्ति काले, संजय गवनेकर, सलीम शेख, जेडी मर्सकोले, केदार मांगे, प्रभु कौराईत, बीएस मोरे, प्राचार्य रविंद्र मांगे समेत स्कूल का स्टाफ और बड़ी सं,या में विद्यार्थी शामिल रहे।

Home / Chhindwara / चुनाव को लेकर रही हमारी यही पहचान, पढ़ें पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो