scriptWorld Population Day: दशक में मिला बहुत,अब आम आदमी की ये हैं ख्वाहिशें | World Population Day: Got a lot in the decade, now these are the wishe | Patrika News
छिंदवाड़ा

World Population Day: दशक में मिला बहुत,अब आम आदमी की ये हैं ख्वाहिशें

जनगणना के पहले करीब 23 लाख पहुंची जिले की जनसंख्या,कोरोना के बाद की दुनिया में स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने की दरकार

छिंदवाड़ाJul 11, 2021 / 11:47 am

manohar soni

World Population day

World Population day

छिंदवाड़ा.पिछले एक दशक की यात्रा में आबादी की रफ्तार के साथ छिंदवाड़ा पड़ोसी जिलों के मुकाबले राष्ट्रीय राजमार्ग, ब्रॉडगेज, नगर निगम, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, कृषि महाविद्यालय जैसी उपलब्धियां हासिल कर चुका है। इसके बावजूद शहर के व्यवस्थित नियोजन के लिए अदद मास्टर प्लान और संभाग जैसी जरूरतों के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की अपेक्षाएं की जा रही है। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के मौके पर आम आदमी के नजरिए से जनप्रतिनिधियों को नए सिरे से उभरती मांगों पर चिंतन मनन करना होगा और उसे हासिल करने के लिए प्रयास करने होंगे।
इस वर्ष 2021 जनसंख्या की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण साल है। इस दस साल की जनगणना से पहले वर्ष 2011 से अब तक की जनसंख्या को देखा जाए तो करीब 3 लाख की वृद्धि का अनुमानित आंकलन किया गया है। जिसके वास्तविक आंकड़े अगले दो-तीन साल में मिल पाएंगे। इस दौरान छिंदवाड़ा विकास के मामले मेंं पड़ोसी जिले सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, बैतूल की तुलना में बेहतर हुआ है। औद्योगिक और व्यवसायिक गतिविधियों में रोजगार से आम आदमी के जीवन-स्तर में भी सुधार हुआ है। इस सकारात्मक माहौल के बीच कोरोना महामारी में लचर स्वास्थ्य सेवाएं की अलग तस्वीर उभरी और आम आदमी को अपने हजारों परिजनों को खोना पड़ा। इसके चलते जनमानस की अपेक्षाएं स्वास्थ्य से भी जुड़ी है,जिसे पूरा करने के लिए प्लानिंग अगले दशक 2021 से 2031 की करनी होगी।
….
अगले दशक की ये जनापेक्षाएं
1. छिंदवाड़ा शहर का मास्टर प्लान 2035 को लागू करने की दिशा में कदम उठाने पड़ेंगे। इससे शहर समेत 55 गांवों की जमीन का आवासीय, व्यवसायिक और औद्योगिक नियोजन हो सकेगा।
2.छिंदवाड़ा को संभाग का दर्जा दिलाने के लिए प्रदेश सरकार पर दबाव बनाना होगा। इसकी घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2008 में की थी। फिर पूर्व सीएम कमलनाथ का भी यह सपना है।
3.कोरोना की महामारी में स्वास्थ्य ढांचा की कमियां उजागर हुई है। मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी। इस पर मंथन कर व्यवस्थाओं को सुधारना और उसे गांव-गांव तक पहुंचाना होगा।
4.शहर में सीवरेज परियोजना को तेजी से पूरा करना होगा वहीं मूत्रालयों की संख्या बढ़ानी पड़ेगी। कन्हरगांव डैम से बिछी पीसीसी पाइप को बदलने की योजना पर काम करना होगा।
5 नवीन ट्रांसपोर्ट नगर के लिए इस समय जमीन कबाडिय़ा में देखी जा रही है। इस योजना पर खास काम नहीं हो पाया है। इससे शहर के अंदर ट्रकों के आवागमन से मुक्ति मिल जाएगी।

इस तरह बढ़ी जिले और शहर की आबादी
वर्ष जिला छिंदवाड़ा शहर
1991 1568702 93650
2001 1849283 122247
2011 2090922 138291 ( नगरपालिका ) 2015 22 लाख ( अनुमानित ) 215843 ( नगर निगम ) 2021 23 लाख ( अनुमानित ) 2.75 लाख ( अनुमानित )
….
शहर में एक सदी के ज्यादा का आबादी का इतिहास
वर्ष आबादी वृद्धि प्रतिशत
1901 9726 …
1911 12872 32.24
1921 13383 3.97
1931 17080 7.62
1941 21916 28.31
1951 27652 26.17
1961 37244 34.69
1971 53408 43.40
1981 75128 40.76
1991 96858 28.83
2001 116380 20.15
2011 138291 ( नगरपालिका ) 44.81
2015 215843 35.92
2021 2.75 लाख अनुमानित 21.81

Home / Chhindwara / World Population Day: दशक में मिला बहुत,अब आम आदमी की ये हैं ख्वाहिशें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो