scriptशासन के गलत निर्णय से सैकड़ों अतिथि शिक्षक हुए बाहर | Wrong decision of governance | Patrika News
छिंदवाड़ा

शासन के गलत निर्णय से सैकड़ों अतिथि शिक्षक हुए बाहर

अस्सी प्रतिशत अतिथि शिक्षक पूर्व में कार्यरत अपनी संस्थाओं से बाहर हो गए जो अतिथि शिक्षक बरसों से स्कूल की शिक्षा व्यवस्था बागदौड़ को संभाले थे

छिंदवाड़ाJul 10, 2019 / 05:40 pm

Sanjay Kumar Dandale

Guest teacher

Guest teacher

अमरवाड़ा. हाल ही में अतिथि शिक्षकों की भर्ती मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में प्राथमिक, माध्यमिक शाला, हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूलों में हुई है लेकिन शासन के गलत नियम से पूर्व में पदस्थ अपनी शालाओं में अतिथि शिक्षक इस बार वर्ष 2019 में बाहर हो गए जिसके चलते अब उनके सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई। अस्सी प्रतिशत अतिथि शिक्षक पूर्व में कार्यरत अपनी संस्थाओं से बाहर हो गए जो अतिथि शिक्षक बरसों से स्कूल की शिक्षा व्यवस्था बागदौड़ को संभाले थे लेकिन उन्हें अब बाहर का रास्ता देखना पड़ रहा है
अतिथि शिक्षक भर्ती पर अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर 25 अंक दिए जा रहे थे लेकिन जिस अतिथि शिक्षक ने वर्ष 2018-19 में तीन महीने कार्य किया उसे 25 अंक दिए जा रहे थे लेकिन जो स्कूलों में 10 साल से ऊपर से अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत रहे उन्हें भी 25 अंक दिए जा रहे हैं। जिसके चलते सैंकड़ों अतिथि शिक्षक अपनी नियुक्ति से बाहर हो गए । शासन के नियम के चलते 80 प्रतिशत अतिथि शिक्षक अपनी संस्थाओं से बाहर हो गए लेकिन अतिथि शिक्षक की भर्ती पर रोक लगाने की मांग की जा रही है साथ ही जो अतिथि शिक्षक पूर्व में अपनी संस्थाओं पर कार्यरत थे उन्हें उसी संस्था में नियुक्ति की मांग की जा रही है नहीं तो रोड में उतर कर आंदोलन करने की बात कही जा रही है। अनुभव के आधार पर पूर्व पदस्थ अतिथि शिक्षकों को पुन: संस्था में नियुक्त किया जाए तथा प्रत्येक वर्ष के 10 अंक के आधार पर बोनस अंक दिए जाएं।
पोर्टल पर गलत जानकारी: अतिथि शिक्षक के पोर्टल पर गलत जानकारी अपलोड की गई है कहीं पर संकाय है लेेेकिन पद नहीं है जहां पद हैं लेकिन संकाय चालू नहीं है अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम हाई सेकंडरी स्कूल पर विज्ञान संकाय नहीं है लेकिन पोस्टट खाली है ऐसे कई मामले है।

Home / Chhindwara / शासन के गलत निर्णय से सैकड़ों अतिथि शिक्षक हुए बाहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो