scriptराष्ट्र निर्माण में युवा अपनी भागीदारी निभाएं-सांसद नकुल नाथ | Youth should participate in nation building - MP Nakul Nath | Patrika News
छिंदवाड़ा

राष्ट्र निर्माण में युवा अपनी भागीदारी निभाएं-सांसद नकुल नाथ

नेहरू युवा केंद्र के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे सांसद

छिंदवाड़ाOct 20, 2019 / 01:10 am

Rajendra Sharma

Youth should participate in nation building - MP Nakul Nath

Youth should participate in nation building – MP Nakul Nath

छिंदवाड़ा/ राष्ट्रीय कोर स्वयंसेवकों के अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में शनिवार को सांसद नकुलनाथ ने पहुंचे। इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभाएं एवं आज का युवा ही देश का भविष्य है। उन्होंने बैतूल एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रशिक्षण ले रहे सभी स्वयंसेवकों को बताया कि छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी खोल दी गई है। अब किसी भी युवा और छात्र छात्राओं को परेशानी नहीं होगी।
उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि छिंदवाड़ा को एक अलग पहचान बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैंं।
नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर राजेश कुमार मिश्रा ने स्वागत भाषण में बताया गया कि छिंदवाड़ा ही ऐसा जिला है जहां पर सभी प्रकार के रोजगार के अवसर युवाओं के लिए उपलब्ध हैं।
इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, विश्वनाथ ओक्टे, पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके, आनंद बक्षी, अतीश ठाकरे, विनोद यदुवंशी, डिप्टी डायरेक्टर मिश्रा, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर पवन दुबे, कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन ठाकुर एवं बैतूल तथा छिंदवाड़ा जिले के सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी श्यामल राव एवं आभार प्रदर्शन राजकुमार वर्मा ने किया।

Home / Chhindwara / राष्ट्र निर्माण में युवा अपनी भागीदारी निभाएं-सांसद नकुल नाथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो