scriptरक्तदान के लिए युवाओं ने दिखाया जोश | Youth showed enthusiasm for blood donation | Patrika News
छिंदवाड़ा

रक्तदान के लिए युवाओं ने दिखाया जोश

तहसील विधिक सेवा समिति परासिया की ओर से शनिवार को बड़ी कन्या शाला में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जागते रहो ग्रुप, खून का रिश्ता ग्रुप के माध्यम से 21 यूनिट रक्तदान किया गया।

छिंदवाड़ाAug 01, 2021 / 11:13 am

Rahul sharma

Women Blood Donation - महिलाओं के साथ 195 ने किया रक्तदान

Women Blood Donation

छिन्दवाड़ा/परासिया. तहसील विधिक सेवा समिति परासिया की ओर से शनिवार को बड़ी कन्या शाला में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 26 यूनिट रक्तदान हुआ। विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश नामदेव के सानिध्य में जागते रहो ग्रुप, खून का रिश्ता ग्रुप के माध्यम से 21 यूनिट रक्तदान करवाया गया। जागते रहो व खून का रिश्ता ग्रुप के मुख्य संरक्षक मजिस्ट्रेट प्रकाश उइके दमोह से यहां पहुंचे । उनके साथ समाज सेवी सुश्री आराधना शुक्ला ,डॉ. सविता चौरे,एडवोकेट अभिषेक सिसोदिया, शिवम शुक्ला आए व सेवाएं दी। ग्रुप के रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि 21 सदस्यों ने रक्तदान किया । इनमें नगर निरीक्षक सुमेर सिंह जगेत, संचालक हेमंत शर्मा, रंजीत सिंह खंडूजा, अंकुश यादव, भरत श्रीवास्तव, आलोक गुप्ता , आशु हरिनारायण डेहरिया, मनजीत सिंह मारवा, अंकित शर्मा, अमोल सिंह, रानू तारण, सरबजीत सिंह मारवा, रौनक भंमरा, कुलजोत भमरा, विक्की भमरा, अंकुश वैष्णव, डॉ.प्रबल मालवीय, तौसीफ सिद्दीकी, सचिन नंदी, शैलेश तिवारी, नीरज चोपडे ने रक्तदान किया। जागते रहो,खून का रिश्ता ग्रुप अब तक कुल 1405 यूनिट रक्तदान कर चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो