scriptनगर के तीनों एटीएम में कैश नहीं | No cash in all ATMs in city | Patrika News

नगर के तीनों एटीएम में कैश नहीं

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 18, 2019 05:15:11 pm

Submitted by:

SACHIN NARNAWRE

कर्मचारियों की लापरवाही से एटीएम में कैश की न होना आम बात हो गई है।

1

नगर के तीनों एटीएम में कैश नहीं

बिछुआ. नगर में एसबीआइ, सेंट्रल बैक आफ इण्डिया और इण्डिया नम्बर कंपनी की एटीएम संचालित है लेकिन आये दिन बैक कर्मचारियों की लापरवाही से एटीएम में कैश की न होना आम बात हो गई है।
नगर में थाना समीप स्थित एसबीआइ एटीएम लगभग पांच दिनों बंद है। वहीं सोमवार को बड़ चौक पास स्थित सेंट्रल बैक का एटीएम और फास्ट इण्डिया कंपनी के एटीएम में दिनभर ग्राहकों जाते रहे लेकिन कैश नहीं निकला। वहीं बैक कर्मचारियों से पूछने हर बार एक ही जवाब देते है कि टेक्निकल फाल्ट है। उपभोक्ताओं को हमेशा कैश की किल्लत से जूझना पड़ता है। जब सोमवार को सैंट्रल बैक एटीएम मशीन खराब थी। जिसकी जानकारी शाखा के कर्मचारियों दी गई तो उन्होंने बताया कि एटीएम में सोलह लाख रुपए कैश है।
एटीएम से रुपए नहीं निकलने का कारण टेक्निकल फाल्ट है। मगर आये दिन बैक कर्मियों की लापरवाही से ग्राहकों को परेशान होना पड़ता है।
एसबीआइ बैक एटीएम चार दिन बंद है। मशीन की इंट्रालिशन मशीन भोपाल से आना है। उसके बाद एटीएम शुरू हो जाएगा।
संजय पराते, बैंक मैनेजर एसबीआई बिछुआ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो