चित्रकूट के मानिकपुर स्टेशन पर ट्रेन के चलते ही मचने लगा शोर, एक यात्री की मौत, दूसरा घायल
चित्रकूटPublished: May 18, 2023 09:30:54 am
चित्रकूट जनपद के मानिकपुर में प्लेटफार्म नं०2 में चलती ट्रेन में चढ़ते समय ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई है। वही उस यात्री को बचाने वाला सह यात्री घायल हो गया है। जिसको सीएचसी में भर्ती करवाया गया है।


चित्रकूट के मानिकपुर स्टेशन पर ट्रेन के चलते ही मचने लगा शोर, एक यात्री की मौत, दूसरा घायल
बता दे की पूरा मामला मानिकपुर जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 का बीती रात का है। जहां विजय जायसवाल पुत्र गया प्रसाद उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी बढतगंज जिला गोरखपुर जो अपने पुत्र के साथ व सहयात्री प्रकाश दुबे पुत्र शिव नाथ दुबे निवासी वाराणसी के साथ गाड़ी संख्या 12168 वाराणसी एक्सप्रेस मुंबई से बनारस जाने के लिए ट्रेन एसी 3 में बर्थ संख्या 12,13,14, बैठकर यात्रा कर रहे थे।