scriptऑपरेशन मुस्कान के तहत घर की खुशियां लौटा रही खाकी, जानें क्या है मिशन | Operation Muskan in Chitrakoot UP news | Patrika News
चित्रकूट

ऑपरेशन मुस्कान के तहत घर की खुशियां लौटा रही खाकी, जानें क्या है मिशन

इस ऑपरेशन के तहत पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है…

चित्रकूटJul 13, 2018 / 12:54 pm

नितिन श्रीवास्तव

Operation Muskan in Chitrakoot UP news

ऑपरेशन मुस्कान के तहत घर की खुशियां लौटा रही खाकी, जानें क्या है मिशन

चित्रकूट. ऑपरेशन मुस्कान के तहत इस समय खाकी लोगों के घर की खुशियां लौटाने के अभियान में लगी है और सबसे दिलचस्प बात यह कि इसमें खाकी को हर दिन सफलता मिल रही है और किसी न किसी मां के आंसू फिर से खुशियों के आंसू में तब्दील हो रहे हैं। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस को वैसे तो काफी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन जब घर परिवार वाले दुआएं देते हैं तो पुलिसकर्मियों को अपनी मेहनत का सार्थक परिणाम दिखता है और इस बात का सुकून भी पुलिस की छवि जनता के बीच इसी बहाने कुछ अलग सी बने।
चित्रकूट पुलिस इस समय अपने एक खास मिशन ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों बालक बालिकाओं की तलाश कर उन्हें बरामद करते हुए उनके परिजनों को सौंपने के अभियान में लगी है। विगत कई वर्षों से जनपद में लापता हुए बच्चों के बारे में पुलिस की सक्रियता नाकाफी थी और कई पीड़ित परिवारों ने इस मामले को लेकर खाकी पर लापरवाही का भी आरोप लगाया था। बिगड़ती हुई छवि को सुधारने और लापता हुए बालक बालिकाओं बच्चों को तलाश करने के मिशन के तहत ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया गया जिसके सकारात्मक परिणाम कुछ ही दिनों में दिखने लगे।
बरामद हो चुके दर्जन भर से अधिक गुमशुदा बच्चे

ऑपरेशन मुस्कान के तहत थानों में गुमशुदा बच्चों की धूल फांकती फ़ाइलों शिकायतों को संज्ञान में लेते हर थाना क्षेत्रों को तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। निर्देशों को अमल में लाते हुए अभी तक उदासीनता बरत रही पुलिस ने लापता बच्चों की तलाश शुरू की और नतीजतन ऑपरेशन मुस्कान के दस दिनों के अंदर दर्जन भर से अधिक बच्चे बालक बालिकाएं सकुशल अपने परिजनों के हवाले कर दिए गए।
किसी को बहला फुसलाकर भगाया गया तो किसी ने छोड़ दिया घर

पुलिस के इस ऑपरेशन के तहत कई ऐसे बालक बालिकाओं को बरामद किया गया जिन्हें बहला फुसलाकर उनके घर से भगा लाया गया था। कई नाबालिग लड़कियों को उनकी जिंदगी बर्बाद होने से पहले सम्बंधित थाना पुलिस ने उन्हें सकुशल बरामद कर लिया। किसी को तो महज 4 घण्टों के अंदर खाकी ने इलाके से ही बरामद करते हुए उनके परिजनों ले सुपुर्द कर दिया उन्हें। मऊ, पहाड़ी, मानिकपुर, राजापुर, कर्वी, मारकुंडी आदि थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कई बच्चों की बरामदगी की जो या तो घर से भाग गए थे या जिन्हें भगाया गया था।
जारी रहेगा ऑपरेशन मुस्कान

एसपी मनोज कुमार झा ने बताया कि पुलिस गुमशुदा बच्चों के मामलों को लेकर संजीदा है और ऑपरेशन मुस्कान के तहत सक्रियता से बच्चों की तलाश जारी है अभी तक कई परिवारों को उनकी खुशियां लौटाई गई हैं। यह मिशन आगे भी जारी रहेगा। जिन मामलों में बहला फुसलाकर बच्चों को भगा ले जाने का मामला सामने आया है उनमें दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा रहा है।

Home / Chitrakoot / ऑपरेशन मुस्कान के तहत घर की खुशियां लौटा रही खाकी, जानें क्या है मिशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो