scriptयुवती की हत्या कर नेशनल हाइवे स्थित पुलिस सेवा केंद्र में फेंका शव, फैली सनसनी | rape and murder of woman in chitrakoot | Patrika News
चित्रकूट

युवती की हत्या कर नेशनल हाइवे स्थित पुलिस सेवा केंद्र में फेंका शव, फैली सनसनी

मिर्जापुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रात्रिकालीन पुलिस सेवा केंद्र से युवती का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है।

चित्रकूटDec 04, 2019 / 01:03 pm

आकांक्षा सिंह

युवती की हत्या कर नेशनल हाइवे स्थित पुलिस सेवा केंद्र में फेंका शव, फैली सनसनी

युवती की हत्या कर नेशनल हाइवे स्थित पुलिस सेवा केंद्र में फेंका शव, फैली सनसनी

चित्रकूट. मिर्जापुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रात्रिकालीन पुलिस सेवा केंद्र से युवती का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। शव से मृतका के शादी शुदा होने का अनुमान पुलिस ने लगाया है। रेप के बाद हत्या की आशंका भी जताई गई है। फिलहाल शव की शिनाख्त का प्रयास जारी है व घटना की तफ़्तीश की जा रही है।


गोली मारकर की गई हत्या
जनपद के मिर्जापुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरगढ़ घाटी के पास बने व लगभग खण्डहर हो चुके रात्रिकालीन पुलिस सेवा केंद्र में एक युवती की लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक सुबह चरवाहों ने केंद्र के अंदर युवती का शव देखा तो हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद करते हुए उसके शिनाख़्त का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता न मिल सकी। पुलिस के मुताबिक गोली मारकर युवती की हत्या की गई है। उसके कनपटी व जबड़े के पास गोली मारी गई है। पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने युवती का चेहरा भी ईट पत्थरों से कुचल दिया है। युवती की उम्र लगभग 21 वर्ष आंकी गई है। काला टॉप व लैगी पहने युवती के हुलिए को देखकर पुलिस ने उसके शादी शुदा होने का अनुमान लगाया है। उसके पैर में पायल बिछिया व हांथ में कंगन व कानों पर बाली मौजूद थी।


वारदातों का मार्ग बना राष्ट्रीय राजमार्ग
ऐसा नहीं कि यह कोई पहली या दूसरी घटना हो इस तरह की राष्ट्रीय राजमार्ग पर। इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। बरगढ़ घाटी शुरू होते ही घने जंगल व वीरानों के बीच रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देने में बेखौफ अपराधियों को कोई खौफ नहीं होता। राजमार्ग स्थित वीरान पड़ी स्थित सुचेता कॉलोनी व घने जंगल अक्सर इस तरह की घटनाओं के लिए मुफीद साबित होते आए हैं।


पुलिस की सक्रियता पर सवाल
लगभग 15 साल पहले इलाके में कुख्यात डकैतों की चहलकदमी देखते हुए घाटी के पास रात्रिकालीन पुलिस सेवा केंद्र की स्थापना की गई थी। पिछले कुछ सालों से यह निष्प्रयोज्य होकर खंडहर में तब्दील हो चुकी है। पुलिस पिकेट की व्यवस्था की गई है इस मार्ग पर लेकिन उसकी सक्रियता अक्सर सवालों के घेरे में रहती है क्योंकि कई घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का वारदात को लेकर कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवती की हत्या कहीं और कर शव यहां फेंका गया है। घटनास्थल पर किसी तरह के ऐसे निशान नहीं मिले जिससे यह लगे कि हत्यारों व युवती के बीच कोई संघर्ष हुआ हो। मृतका की शिनाख़्त के लिए उसकी फोटो आस पास के थानों में भी भेज दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर हत्यारों की तलाश की जाएगी।

Home / Chitrakoot / युवती की हत्या कर नेशनल हाइवे स्थित पुलिस सेवा केंद्र में फेंका शव, फैली सनसनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो