scriptविकास अधिकारी की कार्यशैली के विरोध व मनमानी को लेकर हंगामा | Development Officer working of protest and arbitrary uproar | Patrika News
चित्रकूट

विकास अधिकारी की कार्यशैली के विरोध व मनमानी को लेकर हंगामा

अलीगढ़. पत्रिका. पंचायत समिति की साधारण सभा शुक्रवार को प्रधान ममता जाट की अध्यक्षता में हंगामे के बीच हुई।

चित्रकूटOct 01, 2016 / 08:43 am

pawan sharma

tonk

निवाई पंचायत समिति में हुई बैठक में चर्चा करते जनप्रतिनिधि।

अलीगढ़. पत्रिका. पंचायत समिति की साधारण सभा शुक्रवार को प्रधान ममता जाट की अध्यक्षता में हंगामे के बीच हुई। 

इस दौरान सदस्यों ने विकास अधिकारी की कार्यशैली के विरोध व मनमानी को लेकर हंगामा कर दिया।
 सरपंच रामेश्वर चांगल, पंचायत समिति सदस्य दौलत चौधरी, राधेश्याम वर्मा आदि सदस्यों ने पंचायत समिति विकास अधिकारी पर मनमानी करने, जन प्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

 इसका अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी समर्थन किया। बाद में प्रधान ममता जाट, उप प्रधान नन्दकिशोर साहू तथा एसडीएम सुभाषचन्द शर्मा के समझाने पर सदस्य शांत हुए।
 इससे पहले विकास अधिकारी राकेश वर्मा ने गत बैठक की कार्रवाई सुनाई।

 बैठक में पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम वर्मा, जिला परिषद सदस्य ताराचन्द सोयल ने डीआर तथा सीआर मद से स्वीकृत कार्यों को समय पर नहीं करवाने पर नाराजगी जताई।
 ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर भी मनमर्जी से शिक्षकों के पदस्थापन करने पर नाराजगी जताई। 

छाया रहा बिजली का मुद्दा 

निवाई ञ्च पत्रिका. पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को प्रधान चन्द्रकला गुर्जर की अध्यक्षता में साधारण सभा हुई।
 इसमें बिजली का मुद्दा छाया रहा। प्रधान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताई गई समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।

 किसानों को सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ मिले। इसके लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की सहभागिता जरूरी है। 
उप प्रधान शंकर लाल ने कहा कि वनस्थली मोड़ सहित अनेक गांवों में मकानों के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है।

 उनको हटाया जाए। सरपंच संघ अध्यक्ष मुरलीधर मीणा ने बताया कि किसानों के घर में मीटर नहीं लगे हैं और विद्युत निगम की बिल दे रहा है।
 पंचायत समिति सदस्य पृथ्वीराज मीणा ने कहा मीटर खराब होने के बावजूद भी बिल आ रहे। बिजली की अघोषित कटौती से किसानों की फसलें नष्ट हो रही है।

 पंचायत समिति सदस्य घनश्याम मीणा ने गांवों में पेयजल संकट का मुद्दा उठाया। इसके उन्होंने गांवों के साथ-साथ ढाणियों को भी बीसलपुर योजना से जोड़ा जाए।
 सरपंच रमेश यादव ने चनानी राजकीय विद्यालय में विद्युत कनेक्शन कराने की मांग की।

 इस दौरान उपखण्ड अधिकारी हरिताभ आदित्य ने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचे। 

इसके लिए अधिकारी व कर्मचारी सजग रहे। विकास अधिकारी मुरारीलाल शर्मा ने बताया कि प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने के लिए जनप्रतिनिध एवं कर्मचारी लोगों को प्रेरित करें।
 शोभा खंगार व हरिराम मीणा ने जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग की। बैठक में रामदेव गुर्जर, अधिशासी अभियन्ता दिनेश कनोजिया, पंचायत समिति सदस्य ब्रह्मप्रकाश गुर्जर, डॉ. तेजभंवर सिंह, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियन्ता रामगोपाल मौजूद थे। 

Home / Chitrakoot / विकास अधिकारी की कार्यशैली के विरोध व मनमानी को लेकर हंगामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो