scriptstudent of Navodaya School chitrakoot created ruckus protest | नवोदय स्कूल के बच्चों ने काटा हंगामा, 4 घंटे तक हुई नारेबाजी | Patrika News

नवोदय स्कूल के बच्चों ने काटा हंगामा, 4 घंटे तक हुई नारेबाजी

locationचित्रकूटPublished: Nov 29, 2021 10:18:48 pm

Submitted by:

Dinesh Mishra

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में कुछ स्टूडेंट ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद मौके पर एसडीएम और अन्य अधिकारी को पहुँचना पड़ा।

protesters-people-crowd-holding-revolution-political-placards-with-protest-text-flat-cartoon_101884-710.jpg
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पड़ने वाले मानिकपुर कस्बे में कुछ स्टूडेंट ने जमकर हंगामा किया। यहाँ संचालित होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने क्लास से वाक आउट कर दिया। हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर चार घंटे तक हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर एसडीएम व तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझा-बुझाकर कक्षा में बैठने की सलाह दी। समझाने-बुझाने पर छात्र कक्षाओं में चले गये।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.