scriptयूपी के पहले रोप वे का सीएम ने किया शुभारंभ, संचालन करेंगी महिलाएं | up cm yogi adityanath inaugurate ropeway in chitrakoot | Patrika News
चित्रकूट

यूपी के पहले रोप वे का सीएम ने किया शुभारंभ, संचालन करेंगी महिलाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट में कामदगिरि के दर्शन किए और परिक्रमा की।

चित्रकूटSep 14, 2019 / 11:22 am

आकांक्षा सिंह

सीएम योगी ने प्रदेश को दी बड़ी सौगात, पहले रोप वे का किया शुभारंभ

सीएम योगी ने प्रदेश को दी बड़ी सौगात, पहले रोप वे का किया शुभारंभ

चित्रकूट. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट में कामदगिरि के दर्शन किए और परिक्रमा की। इस दौरान ही उन्होंने प्रदेश के पहले रोपवे का उद्घाटन किया। इस रोप वे का संचालन महिलाएं करेंगी। इसके बाद सीएम पंचायत भवन के पास पालीथीन के रोकथाम के लिए परिक्रमा मार्ग में जूट के थैले बांटे। परिक्रमा के दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत झाड़ू भी लगाई। इसके बाद सीएम आदित्यनाथ ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया। वहीं आज ही उन्हें लखनऊ रवाना होना है।

जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकॉल बदल तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य से उनके आश्रम जाकर मुलाकात की। करीब आधे घण्टे तक सीएम व जगद्गुरु के बीच बन्द कमरे में गहन मन्त्रणा हुई। हालांकि मुलाकात के दौरान मीडिया को दूर रखा गया। सूत्रों के मुताबिक सीएम ने तुलसीपीठाधीश्वर से आशीर्वाद लिया और कई विषयों पर चर्चा की। इससे पहले मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने आश्रम में स्थित कांच मंदिर में श्री राम जानकी की आरती भी की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो