script…तो इसलिये यह पूर्व सांसद सपा छोड़कर कांग्रेस में हुआ शामिल, अखिलेश-मुलायम पर दिया बड़ा बयान, किया यह खुलासा | why ex sp MP balkumar patel joins congress before LokSabha chunav2019 | Patrika News
चित्रकूट

…तो इसलिये यह पूर्व सांसद सपा छोड़कर कांग्रेस में हुआ शामिल, अखिलेश-मुलायम पर दिया बड़ा बयान, किया यह खुलासा

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बालकुमार पटेल ने कहा कि जिसने मुलायम सिंह यादव को भला-बुरा कहा, समाजवादी पार्टी ने उसे ही बांदा संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी बना दिया…

चित्रकूटMar 23, 2019 / 10:34 pm

Hariom Dwivedi

Samajwadi Party

…तो इसलिये यह पूर्व सांसद सपा छोड़कर कांग्रेस में हुआ शामिल, अखिलेश-मुलायम पर दिया बड़ा बयान, किया यह खुलासा

चित्रकूट. साइकिल (सपा) से उतरकर कांग्रेस का हाथ थामने वाले कुख्यात दस्यु सरगना रहे शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ के भाई बालकुमार पटेल ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पत्रिका संवाददाता से बातचीत में बालकुमार पटेल ने कहा कि जिस पार्टी की सेवा के लिये उनके परिवार ने 14 वर्षों तक सेवा की, उसी दल में उन्हें और उनके परिवार को सम्मान नहीं मिला। इसलिए उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कहा कि किसानों और नौजवानों की लड़ाई लड़ने के लिए उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है। पटेल ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के समय में पार्टी में सम्मान था, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है।
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बालकुमार पटेल ने कहा कि जिसने मुलायम सिंह यादव को भला-बुरा कहा, समाजवादी पार्टी ने उसे ही बांदा संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी बना दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाजवाद की बात करती है, लेकिन यह कैसा समाजवाद है?
कांग्रेस में शामिल होने के कारणों पर बालकुमार ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी, उनका परिवार सपा के लिए खड़ा रहा यहां तक कि कई मुकदमे भी कायम हुए, लेकिन इन सबके बावजूद पार्टी में सम्मान नही। उनसे एक बार भी पूछा या समझाया तक नहीं गया टिकट फाइनल करने को लेकर।
ex sp MP balkumar patel
बसपा से हुई राजनीतिक सफर की शुरुआत
बालकुमार पटेल ने सबसे पहले सन 2002 में इलाहाबाद की करछना विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर विधायकी का चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। उसके बाद 2007 में बसपा का दामन छोड़ सपा का दामन पकड़ा और प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हे हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद 2009 में सपा से टिकट पाकर बालकुमार मिर्जापुर से सांसद बने। 2014 में सपा ने बांदा से टिकट दिया, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब 2019 के लोकसभा चुनाव में बालकुमार ने समाजवादी पार्टी छोड़ कांग्रेस के पाले में इंट्री कर ली, जिस पर पार्टी ने उन्हें बांदा संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया है।

Home / Chitrakoot / …तो इसलिये यह पूर्व सांसद सपा छोड़कर कांग्रेस में हुआ शामिल, अखिलेश-मुलायम पर दिया बड़ा बयान, किया यह खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो