scriptयहां पर अब भी 129 चिकित्सकों के पद है खाली | 129 doctors posts are still vacant here | Patrika News
चित्तौड़गढ़

यहां पर अब भी 129 चिकित्सकों के पद है खाली

चित्तौडग़ढ़. जिले में भले ही चिकित्सा विभाग बेहतर स्वास्थ व्यवस्थाओं का दावा करें लेकिन फिर भी अब भी जिले में चिकित्सकों की कमी बरकरार है। जिसके कारण ग्रामीण एवं उपखण्ड क्षेत्र में रोगियों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं डिप्टी सीएमएचओ का पद अब भी रिक्त चल रहा है।

चित्तौड़गढ़Jul 05, 2020 / 05:28 pm

Avinash Chaturvedi

यहां पर अब भी 129 चिकित्सकों के पद है खाली

यहां पर अब भी 129 चिकित्सकों के पद है खाली

चित्तौडग़ढ़. जिले में भले ही चिकित्सा विभाग बेहतर स्वास्थ व्यवस्थाओं का दावा करें लेकिन फिर भी अब भी जिले में चिकित्सकों की कमी बरकरार है। जिसके कारण ग्रामीण एवं उपखण्ड क्षेत्र में रोगियों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं डिप्टी सीएमएचओ का पद अब भी रिक्त चल रहा है।
जिले में कोरोना संक्रमण शुरू होने के साथ ही सरकार ने नए चिकित्सकों की भर्ती शुरू की। उन्हें पोस्टिंग देना भी शुरू कर दिया। इसी के तहत जिले में 27 मार्च से अब तक करीब 22 नए चिकित्सकों को जिले में पोस्टिंग मिली है। जिन्हें विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया गया है इसके बाद भी जिले में अब भी चिकित्सकों के कई पद रिक्त चल रहे है। जिले में अब भी विभिन्न श्रेणी के 129 चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे है। चिकित्सकों के रिक्त पदों के कारण जिले की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद नहीं है।
बढ़ रहा है नीम हकीमों का जाल
कई जगह चिकित्सक नहीं होने से लोगों को अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र को छोड़कर दूर दराज के क्षेत्रों में उपचार के लिए जाना पड़ रहा है। ऐसे में कई क्षेत्रों में तो नीमहकीमों का जाल भी फैलता जा रहा है। लोगों को समय पर चिकित्सक नहीं मिलने से नीम हकीमों के पास जाना पड़ रहा है। ऐसे में मजबूरी में वे आर्थिक रुप से भी नुकसान उठा रहे है।
जिले में सबसे ज्यादा कनिष्ठ विशेषज्ञों की कमी
जिले में सर्वाधिक पोस्ट कनिष्ठ विशेषज्ञों चिकित्सकों के पद रिक्त जल रहे है। इसमें अस्थी, शिशु, महिला, फीजिशियन सहित अन्य पद भी है। जिले में करीब ६६ कनिष्ठ विशेषज्ञों के पद रिक्त चल रहे है। वहीं वरिष्ठ मेउिकल ऑफीसर के अब ८ पद रिक्त है। इसी प्रकार मेडिकल ऑफीसर के ३९ पद अब भी रिक्त है। वहीं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के ६ आरसीएचओ का १ एवं डिप्टी सीएमएचओ का एक पद अब भी रिक्त चल रहा है।
यहां लगे नए चिकित्सक
कोरोना काल में सरकार की ओर से २२ नए चिकित्सकों को जिले में पोस्टिंग दी गई इसमें से पीएचसी जाशमा, अरनोदा, पहुंना, कन्नोज, लाडपुरा, चंदेरिया, अरनियांपंथ, कपासन, चित्तौडग़ढ़ दुर्ग, देवरी, बानसेन, बोरदा उमण्ड, मंडेसरा एवं रायता में लगाया गया। वहीं सीएचसी बड़ीसादड़ी, डूंगला, राशमी, बस्सी, गंगरार, उपजिला अस्पताल निम्बाहेड़ा एवं एमओ एलआर बड़ीसादड़ी लगाया गया है।

Home / Chittorgarh / यहां पर अब भी 129 चिकित्सकों के पद है खाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो