212 को लगा कोरोना का टीका
चित्तौडग़ढ़. कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान चिकित्सा विभाग के लक्ष्य के मुकाबले टीकाकरण नहीं हो रहा है। इस दौरान सूची में शामिल कई मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ टीका लगवाने के लिए नहीं पहुंच पा रहे है। टीकाकरण के दूसरे दिन भी 334 के चिकित्सा विभाग के लक्ष्य के मुकाबले 212 लोगों को ही वैक्सीनेशन किया गया। इसमें इसमें सर्वाधिक कपासन में हुआ है।

चित्तौडग़ढ़. कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान चिकित्सा विभाग के लक्ष्य के मुकाबले टीकाकरण नहीं हो रहा है। इस दौरान सूची में शामिल कई मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ टीका लगवाने के लिए नहीं पहुंच पा रहे है। टीकाकरण के दूसरे दिन भी 334 के चिकित्सा विभाग के लक्ष्य के मुकाबले 212 लोगों को ही वैक्सीनेशन किया गया। इसमें इसमें सर्वाधिक कपासन में हुआ है।
आरसीएचओ डॉ. हरीश उपाध्याय ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ सेन्टर में सोमवार को दूसरे दिन 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा लेकिन 56 को ही टीका लगवाने पहुंचे। इसमें पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव सहित 36 चिकित्सकों का भी टीकाकरण किया गया। इसके अलावा कपासन सेन्टर पर 100 के मुकाबले 61 को, निम्बाहेड़ा में 83 के लक्ष्य के मुकाबले 44 एवं रावतभाटा में 51 के मुकाबले 26 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को रावतभाटा की जगह बेगूं सीएचसी पर कोरोना वैक्सीनेशन का काम होगा। चिकित्सा विभाग की ओर से इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई।
अब पाइए अपने शहर ( Chittorgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज