scriptनिजी खर्च से बना दिया 30 लाख का मंदिर | 30 lakh temple built with personal expenses | Patrika News
चित्तौड़गढ़

निजी खर्च से बना दिया 30 लाख का मंदिर

बस्सी. मन में अटूट आस्था और विश्वास हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। ऐसा ही कार्य कर दिखाया है बस्सी की लीला देवी तेली ने। लोगों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था करनी हो या फिर गो का काम हो सब में वे एक उदाहरण के रुप में हे। इतना ही नहीं तीस लाख रुपए खर्च कर उन्होंने अभी एक मंदिर भी बस्सी के लोगों को समपॢत किया है।

चित्तौड़गढ़Jul 29, 2021 / 10:02 pm

Avinash Chaturvedi

निजी खर्च से बना दिया 30 लाख का मंदिर

निजी खर्च से बना दिया 30 लाख का मंदिर

बस्सी. मन में अटूट आस्था और विश्वास हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। ऐसा ही कार्य कर दिखाया है बस्सी की लीला देवी तेली ने। लोगों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था करनी हो या फिर गो का काम हो सब में वे एक उदाहरण के रुप में हे। इतना ही नहीं तीस लाख रुपए खर्च कर उन्होंने अभी एक मंदिर भी बस्सी के लोगों को समपॢत किया है। यह मंदिर जो सभी समाज वर्ग के दर्शन एवं पूजा अर्चन के लिए है, मंदिर के अंदर तीन मूर्तियां है सरस्वती माता, संतोषी माता एवं लक्ष्मी माता की मूर्तियां स्थापित की गई है। साथ ही मंदिर में मंशापूर्ण महादेव का पूरा परिवार है जिनकी मूर्तियां लगी हुई है, रंग रोगन एवं आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है और मंदिर में पीने के पानी की व्यवस्था भी है। लीलादेवी ने मंदिर में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ धार्मिक नगरी बस्सी में एक मिसाल कायम की है। पूर्व में लीला देवी बस्सी कस्बे में 7 वाटर कूलर भी लगा है, इन्होंने गौ सरक्षण के लिए भी काफी कार्य किया है। संतोषी माता के मंदिर निर्माण में करीब 30 लाख का खर्च आया है। कस्बे वासियों ने लीला देवी के इस अनुकरणीय काम के लिए उनकी प्रशंसा की है ।

Home / Chittorgarh / निजी खर्च से बना दिया 30 लाख का मंदिर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो