scriptअनन्त चतुर्दशी पर माकूल इंतजाम, चौकस रही पुलिस | A proper arrangement on Anant Chaturdashi, police alert | Patrika News
चित्तौड़गढ़

अनन्त चतुर्दशी पर माकूल इंतजाम, चौकस रही पुलिस

शहर में अनन्त चतुर्दशी पर गुरूवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस के माकूल इंतजाम रहे। कई जगह यातायात डायवर्ट किया गया, वहीं खुद पुलिस अधीक्षक सुबह से लेकर देर रात तक व्यवस्थाओं पर नजर रखे रहे। इस दौरान वे खुद गोल प्याऊ चौराहा पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

चित्तौड़गढ़Sep 12, 2019 / 09:45 pm

jitender saran

अनन्त चतुर्दशी पर माकूल इंतजाम, चौकस रही पुलिस

अनन्त चतुर्दशी पर माकूल इंतजाम, चौकस रही पुलिस

चित्तौडग़ढ़
शहर में अनन्त चतुर्दशी पर गुरूवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस के माकूल इंतजाम रहे। कई जगह यातायात डायवर्ट किया गया, वहीं खुद पुलिस अधीक्षक सुबह से लेकर देर रात तक व्यवस्थाओं पर नजर रखे रहे। इस दौरान वे खुद गोल प्याऊ चौराहा पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अनन्त चतुर्दशी पर्व को लेकर गुरूवार को सुबह पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह, पुलिस उप अधीक्षक कमल प्रसाद मीणा, भदेसर डिप्टी अमरसिंह चम्पावत, कोतवाल सुमेरसिंह, सदर थाना प्रभारी नवनीत बिहारी व्यास, चंदेरिया थाना प्रभारी अनिल जोशी और महिला थाना प्रभारी विक्रमसिंह की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता कोतवाली में एकत्रित हुआ। यहां से जाप्ते को शहर के अलग-अलग स्थानों पर तैनातगी स्थालों के लिए रवाना किया गया। विशेष तौर पर गोल प्याऊ इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। इसी मार्ग से होकर गणेश प्रतिमाओं का जुलूस गंभीरी नदी के तट पर पहुंचा। गंभीरी के तट पर सुबह से ही गौताखोर तैनात रहे। यहां महिला थाना प्रभारी विक्रमसिंह के नेतृत्व मेंं पुलिस जाप्ता तैनात रहा। यहां वाहनों का प्रवेश भी निषेध कर दिया गया। इसके अलावा सादा वस्त्रों में भी पुलिस के जवान शहर में तैनात रहे। पुलिस की ओर से ड्रॉन की व्यवस्था की गई। ड्रॉन के जरिए नजर रखी गई। इसके अलावा वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई। ऊंची इमारतों पर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो